• Breaking News

    वैशाली पुलिस गंदे डांस के शौकीन , SP ने लिया बड़ा एक्शन, 12 पुलिसवालों पर केस दर्ज




    We News 24 Hindi » वैशाली  /बिहार 
    नागमणि  की  रिपोर्ट

     

      वैशाली : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वैशाली के एसपी मनीष ने गंदे  डांस के शौकीन 12 पुलिसवालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. गुरूवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में अश्लील गानों पर रातभर बार बालाओं को नचाने वाले इन पुलिसकर्मी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है.


    गुरूवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संस्कृति कार्यक्रम की आड़ में पुलिसवालों ने रातभर मौज किया. उन्होंने बार बालाओं को बुलाकर उन्हें रातभर स्टेज पर नचाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली के एसपी मनीष ने तत्काल सदर एसडीपीओ राघव दयाल को जांच का आदेश दिया. 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी, विचाराधीन शराबी कैदी की मौत


    एसडीपीओ राघव दयाल ने  इस बात की जानकारी दी कि एसपी के निर्देश उन्होंने मामले की जांच की. जांच में कुल 12 पुलिसवालों के नाम सामने आये, जो पुलिस एसोसिएशन के भी सदस्य हैं. डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में फंसे सभी पुलिसवाले सिपाही हैं. पदाधिकारी स्तर के कोई भी पुलिसकर्मी शामिल नहीं हैं. एसपी के आदेश पर सदर थाने में 12 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वैशाली पुलिस लाइन के मेजर के बयान के आधार पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है.

    ये भी पढ़े-भारत चीन को देगा बड़ा झटका , अब दो चीनी कम्पन्नी को भारत करेगा बैन ,टूट जाएगा ड्रैगन

    गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.उधर, पंडाल में पुलिसवाले आधी रात तक बार बालाओं के साथ झूमते रहे.कार्यक्रम में अधिकारियों की भी मौजूदगी रही.सूचना पर पहुंचे हाजीपुर के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.शुरुआती जांच के बाद एक दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई . 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad