• Breaking News

    BREAKING :मुंबई कोविड सनराइज अस्पताल में आग लगने से 2 लोगों की मौत




    We News 24 Hindi » मुंबई 
    अनिल पाटिल   की   रिपोर्ट 



    मुंबई  : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य मरीजों को बचा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल  अस्पताल में आधी रात को आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर दमकल की 22 गाड़ियां मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक, आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर कलक्ट्रेट के सामने 3 कृषि बिल और विधानसभा मे विधायकों की पिटाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

    पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम के अनुसार, आग की लपटों को बुझाने के लिए करीब 22 फायर टेंडर अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में 76 कोरोना संक्रमित थे, जो एक मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है। डीसीपी कदम ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। मॉल के प्रथम तल पर 12:30 बजे आग लगी। 

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर ,कांटी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत , दो हुए घायल

    आज की घटना के बारे में बोलते हुए मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने किसी मॉल में अस्पताल देखा है। यह बहुत गंभीर स्थिति है। सात मरीज वेंटिलेटर पर थे। 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच होगी। 

    ये भी पढ़े-पटना में RJD कार्यकर्ता पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया

    बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच यह घटना हुई है। बृहस्पतिवार को शहर में संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए जो इस महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। 





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad