• Breaking News

    प्रत्येक रविवार को मध्यप्रदेश में लॉकडाउन, बेवजह घर से निकलने वालों से सख्ती से निपटेंगे 3000 पुलिसकर्मी




    We News 24 Hindi » भोपाल
    राजकुमार  की  रिपोर्ट

    भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारन अब वहां हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है। शिवराज सरकार ने हर रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिया था। भोपाल में इस दौरान 3000 पुलिसकर्मियों की फोर्स लोगों पर नजर रखे हुए है। आज जो भी लोग सरकारी नियमों को तोड़ते हुए सड़कों पर निकल रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है। डीआईजी इरशाद वली ने जानकारी दी कि तकरीबन 3000 की संख्या में फोर्स भोपाल की सड़कों पर लॉकडाउन के दौरान लगाया गया है। झूठ बोलकर बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़े-मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 ग्रैंड फिनाले संपन्न

    शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद

    बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है। शिवराज सरकार की तरफ से इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान बिना किसी भी जरूरी काम के लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर, शराब मामले में मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी।

    सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन

    भोपाल में प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन के सख्त इंतजाम किए गए हैं। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है। बिना जरूरी वजह किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। पुलिस के मुताबिक जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से पूरी तरह से छूट दी गई है। अगर कोई भी मेडिकल इमरजेंसी होती है या फिर स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए जाना है, तो उन्हें रोका नहीं जा रहा है। स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वालों को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad