• Breaking News

    जम्मू-कश्मीर शोपियां में सुरक्षाबलों आतंकियों की मुठभेड़ में 4 आंतकवादी की मौत ,सर्च ऑपरेशन जारी




    We News 24 Hindi » श्रीनगर
    हैदर अली  की  रिपोर्ट


    श्रीनगर:  की खबर है. सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. स्‍थानीय लोगों से घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की अपील की जा रही है. खुफिया जानकारी के आधार पर स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक टीम तैयार की गई. सुरक्षाबलों ने जब मनिहाल गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्‍मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

    ये भी पढ़े-भोजपुरी स्टार खेसारी-अक्षरा के कार्यक्रम में मचा बवाल, भागे कलाकार, प्रोग्राम स्थगित

    इससे पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर किया था. मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है. कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि की है. यह एनकाउंटर अनंतनाग के श्रीगुफवारा के शालगुल वन क्षेत्र में हुआ है. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है. आज सुबह पुलिस को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है. 


    ये भी पढ़े-वैशाली नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान मेंआज वैशाली प्रखंड मे पद यात्रा निकाली गई।

    दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शालगुल वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी. इस विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी शुरू की. जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आंतकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि श्रीगुफ्वारा, अनंतनाग के शालगुल वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और सेना अपना काम रही है. 

    ये भी पढ़े-23 मार्च को युवा राजद करेंगे बिहार विधानसभा घेराव

    श्रीनगर और बारामूला में रची जा रही आतंकी हमले की साजिश

    बता दें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और बारामूला के पट्टन में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. सेना और पुलिस को बारामूला के पालहालां, पट्टन और गुंड ख्वाजा क़ासिम इलाके में आतंकियों के छिपने की जानकारी मिली है. जानकारी मिलते ही सेना ने पट्टन इलाके में लश्कर के आतंकी खुर्शीद अहमद मीर के जगह-जगह पोस्टर लगवाए हैं. साथ ही उसके लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad