• Breaking News

    पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लगने से 500 दुकाने जलकर राख



    We News 24 Hindi »पुणे ,महाराष्ट्र
    रघु  जाधव  की   रिपोर्ट


    पुणे : महाराष्ट्र में बीते कल मॉल में आग लगने की घटना सामने आई, इस आग के कारण तीसरे माले पर स्थित अस्पताल में भी आग लग गई जिस कारण 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक बार फिर महाराष्ट्र से आग लगने की खबर सामने आई है। यहां पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लगने के कारण 500 से ज्यादा दुकाने जलकर खाक हो गई। इस घटना में लाखों का नुकसान लोगों को झेलना पड़ा है। 

    ये भी पढ़े- पुलिस बर्बरता और विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम के खिलाफ,महागठबंधन और मार्ले का भारत, बिहार बंद रहा सफल

    दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में पुणे का फैशन स्ट्रीट बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया। अधिकारी ने कहा कि 500 से अधिक छोटी दुकानें जलकर राख हो गईं क्योंकि आग बड़ी तेजी से पूरे इलाके में फैल गई।

    पुणे में एमजी रोड पर फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं। अधिकारी ने कहा कि सड़क की भारी भीड़ के कारण दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

    ये भी पढ़े-गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, पूर्व महिला राज्य अध्यक्ष प्रतिमा कोटिन्हो AAP में शामिल

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, छावनी क्षेत्र से रात 9:30 बजे मदद के लिए कॉल आया था। आग तेजी से पूरे बाजार में फैल चुकी थी। 50 से अधिक अग्निशामकों, 16 फायर टेंडरों और 10 अन्य अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में लग गए। रात के करीब एक बजकर 10 मिनट पर स्थिति नियंत्रण में आई। हालांकि, 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। 


    उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुणे का फैशन स्ट्रीट खासा मशहूर बाजार और शॉपिंग के लिए लोगों की खासी पसंदीदा मार्केट है यहां दुकानें काफी घने तरीके से बसी हुई हैं जिसके चलते आग को फैलने में देर नहीं लगी।

    ये भी पढ़े-ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के सौजन्य से 16 विभूतियों को मिला महादेवी वर्मा सम्मान।

    गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी आग की घटना है जो छावनी क्षेत्र से रिपोर्ट की गई है। 16 मार्च को पुणे के शिवाजी मार्केट में भी भीषण आग लग गई थी। इस घटना के बाद कम से कम 25 दुकानें जल गईं।

      

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad