• Breaking News

    महाराष्ट्र के बाद दिल्ली-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में फिर डराने लगा कोरोना

     





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    कविता चौधरी  की रिपोर्ट।


    नई दिल्ली: केरल और महाराष्ट्र  के बाद उत्तर भारत में भी कोरोना के मामले तेजी देखि जा रही  हैं. दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही  है. दिल्ली में 14 जनवरी के बाद सबसे अधिक केस सामने आए हैं. दिल्ली में 3 लोगों की मौत के बाद अब मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार 918 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में ही एक दिन कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली की कोरोना संक्रमण दर 0.53 फीसदी हो गई. 11 जनवरी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी दर है. 11 जनवरी को संक्रमण दर 0.54 फीसदी थी. वहीं, एक्टिव कोरोना मरीजों की दर .27 फीसदी हो गई. 

    ये भी पढ़े-गोपालगंज चर्चित खजूरबनी शराबकांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को मिली उम्रकैद की सजा

    इंदौर में मिला कोरोना का यूके स्ट्रेन

    मध्य प्रदेश के इंदौर के लिए डराने वाली खबर है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शहर में अब वायरस के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है. नोडल कोविड अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि 20 फरवरी को जांच के लिए दिल्ली भेजे गए 106 सैंपल्स में से 6 में यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 10 से 15 फरवरी के बीच संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसमें से किसी भी मरीज की विदेश आने-जाने की हिस्ट्री नहीं है. इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, 'वायरस का नया वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है. इसलिए संक्रमण तेजी से फैल सकता है, इसीलिए रोको-टोको अभियान को ज्यादा तेजी और ताकत से लागू करना होगा. सीएम ने भी इसे सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं. शहर में 3 दिन तक हालात पर नजर रखी जाएगी, संक्रमण कम नहीं होने पर नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा.'

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना सक्रमण में तेजी, 24 घंटे में मिले 10 हजार नए केस

    महाराष्ट्र की भी बिगड़ रही स्थिति

    महाराष्ट्र में शुक्रवार को 10216 नए मामले सामने आए. जबकि 6,467 लोग कोरोना से ठीक हुए. राज्य में रिकवरी रेट 93.52% है. पिछले 24 घंटे में 53 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु दर 2.38% पहुंच गई है. इस बीच मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 1174 नए मामले आए, जबकि 3 लोगों की मौत हुई. उधर, पंजाब में करोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को पंजाब में करोना के 818 नये मामले सामने आए. पंजाब में सबसे ज्यादा 134 नये केस जालंधर जिले में सामने आए हैं. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad