• Breaking News

    किसान महापंचायत मे बेलसंड पहुचने की अपील



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी /बिहार 
    पवन साह की  रिपोर्ट


    सीतामढ़ी : जेपी के संपूर्ण क्रांति आन्दोलन के ऐतिहासिक दिन18मार्च को तीनो किसान विरोधी कृषि कानून को रद्द करने,एम एसपी सीटू+50%जोडकर कानूनी दर्जा देने,बिहार मे एपीएमसी के पुनरूद्दधार,बंद रीगाचीनी मिल चालू करने तथा किसान कामगारों के बकाये का भुगतान करने सहित अन्य सवालों पर बेलसंड मे आयोजित किसान महापंचायत की सफलता तथा15मार्च को नीजिकरण विरोधीआन्दोलन के समर्थन मे संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक सर्वोदय मंडल कार्यालय सीतामढी मे हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने की।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी पूर्व सैनिक संगठन में युवा समाज सेवियों एवं पूर्व सैनिकों को जोड़ने की बनाई गई योजना

     महापंचायत मे पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तथा एआईकेएससीसी के नेता शामिल होंगे।

    बैठक मे कहा गया कि सरकार कारपोरेट के समक्ष घुटना टेक चुकी है तथा किसानों को मजदूर बनाने पर तुली हुई है।डीजल,पेट्रोल, एलपीजी गैस सहित कृषि उपयोग की सभी सामग्रियों के मूल्य आसमान छू रहें हैं। सारे सवालों पर किसानआन्दोलन तेज किया जायगा।


     बैठक मे मोर्चा के संगठन की मजबूती को लेकर सर्वसम्मति से शशिधर शर्मा तथा मो.मुर्तुजा को उपाध्यक्ष, आलोक कुमार सिंह को महासचिव, राहुल मंडल,राजेश कुमार सिंह तथा उमेश कुमार सिंह को सचिव बनाया गया डूमरा प्रखण्ड के अध्यक्ष के लिए रामनरेश राय तथा महासचिव अंगद तूफानी को बनाया गया।

    ये भी पढ़े-वैशाली तम्बाकू के खेत में नौजवान का शव मिलने से मचा कोहराम।

    बैठक को उपाध्यक्ष लालबाबू मिश्र,सरोज कुमार सिंह,ब्रजमोहन मंडल,चन्द्रदेव मंडल,अल्पसंख्यक मोर्चा केअध्यक्ष मो.मुर्तुजा, ट्रेड यूनियन लीडर दिनेशचंद्र द्विवेदी,ताराकांत झा,नन्दकिशोर मंडल,शशिधर शर्मा,आलोक कुमार सिंह, मो.गयासुद्दीन,अनबर हुसैन,रामनरेश यादव,सचिव विजय कुमार सिंह,अरुण कुमार चौधरी,राकेश कुमार सिंह,अंगद तुफानी,भगवान राय ने अपना विचार रखते हुए आन्दोलन को तेज करने का संकल्प व्यक्त किया।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad