• Breaking News

    अयोध्या राम मंदिर में होगा श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका के पत्थर का इस्तेमाल






    We News 24 Hindi » अयोध्या 
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह है। अब इस मंदिर को श्रीराम से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों से भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सामान में एक खास पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। यह पत्थर इसलिए खास है, कि इसे श्रीलंका से मंगाया जा रहा है। 

    ये भी पढ़े-हाजीपुर में सत्तर साल के बुजुर्ग ने किया 5 साल की मासूम से रेप

    यह पत्थर माता सीता से जुड़े उस वाटिका से मंगाया जा रहा है, जहां रावण ने उन्हें 11 माह तक बंदी बना कर रखा था. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के निर्माण में सीता एलिया के पत्थर का भी इस्तेमाल होगा। सीता एलिया वह स्थान है,जहां माता सीता को रावण ने कैद करके रखा था। मंदिर निर्माण में पत्थर का प्रयोग करने का उद्देश्य इसे रामायण के इतिहास से जोड़ना था। तीन पहाड़ियों में से एक पर स्थित सीता एलिया के एक पत्थर को हाईकोर्ट की तरफ से मौजूद श्रीलंका के राजदूत मिलिंडा मोरागोड़ा भारत लेकर आएंगे। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad