• Breaking News

    भारत बंद: दिल्ली की बॉर्डर सील, पंजाब-हरियाणा में रेल के पटरी पर बैठे किसान- ट्रैक्टर से रोका हाइवे



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    काजल कुमारी की   रिपोर्ट 


    नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले चार महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। ये बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। 12 घंटे के बंद के चलते प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर ब्लॉक कर दिया है। वहीं दिल्ली की कई सीमाएं सील कर दी गई हैं और सिंघु बॉर्डर पर जाम लग गया है।

    ये भी पढ़े-श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला,हमले में एक जवान शहीद तीन घायल


    किसानों के भारत बंद का असर पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में नजर आ रहा है। किसानों ने रूखी में रोहतक-पानीपत हाईवे जाम कर दिया। वहीं, ढकोली जीरकपुर रोड भी बंद कर दिया गया। किसानों के समर्थन में कई लोगों ने सुबह ही रास्ते बंद कर दिए। 12 घंटे बंद के तहत किसानों ने सुबह ही अंबाला के शाहपुर के पास जीटी रोड और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। प्रदर्शनकारी जगह-जगह पर रास्तें ब्लॉक करके बैठे हुए हैं जिसका असर यातायात और रेलवे पर देखने को मिल रहा है। पंजाब में किसानों ने भारत बंद के अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया और गुरदासपुर में भी दुकानों को बंद किया गया है। 

    ये भी पढ़े- RJD के बिहार बंद में गिड़गिड़ाते हुए दिखे नीतीश बाबू के मंत्री और उनके काफिले


    तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सुबह करीब 6:00 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया। किसान वहां पर ढोलक और घंटी बजा कर होली का आनंद भी ले रहे हैं। किसानों ने दिल्ली से कौशांबी जाने वाली लेन को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। हालांकि इस लाइन पर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाई हुई है मगर किसानों ने इससे कुछ दूरी पर अपनी बैरिकेडिंग लगा दी है। वहीं कांग्रेस, लेफ्ट, समेत कई विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है।


    ये भी पढ़े-BREAKING :मुंबई कोविड सनराइज अस्पताल में आग लगने से 2 लोगों की मौत

    राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। बता दें कि दुकानें, माल आदि प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई है। पंजाब में सड़क व रेल यातायात को बाधित करने करने के साथ ही दूध और सब्जियों की भी सप्लाई बाधित रहेगी।

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर कलक्ट्रेट के सामने 3 कृषि बिल और विधानसभा मे विधायकों की पिटाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

    बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन को पूरे चार महीने हो गए हैं। किसानों ने आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर आज भारत बंद का ऐलान किया है। आज भारत सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। बंद का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को किसानों ने लोगों से शांतिपूर्ण बंद रखने की अपील की थी। वहीं बंद के दौरान जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad