• Breaking News

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी ‘बिहार दिवस’ की बधाई






    We News 24 Hindi » पटना
    राजकुमार की  रिपोर्ट



    पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी ‘बिहार दिवस’ की बधाईपटना:  बिहार दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है और वर्तमान में किए गए प्रयासों से हम भविष्य को गौरवशाली बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम अपने निश्चय पर आगे बढ़ते रहें और सबकी भागीदारी मिलती रहे। बिहार दिवस की सबको बधाई। बिहार दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया है। हालांकि कोरोना को देखते हुए इस बार बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़े-बिहार के सरकारी कार्यक्रम में नितीश कुमार के तस्वीर गायब ,विपक्ष बता रहा है BJP का खेल

    बिहार दिवस पर होने वाले रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं हो रहा है। पटना के ज्ञान भवन में लगभग 200 लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया है।  इस आयोजन में शिक्षा विभाग के 100 अधिकारी और 100 स्कूली बच्चे शामिल होंगे। नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास से ही डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी के साथ-साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार करेंगे 11 बजे से लेकर 1: बजे तक के सभी जिला मुख्यालय से डीएम और अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। 

    ये भी पढ़े-वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदला इन राज्यों का मौसम, हिमाचल में बर्फबारी, पंजाब , दिल्ली ,उत्तर प्रदेश छाये बादल तापमान में गिरावट

    बिहार दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यवासियों को बधाई दी है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश बिहार का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। यह धरती ऋषि-मुनि, संत-सूफियों की रही है। स्वतंत्रता संग्राम हो या ज्ञान-विज्ञान, शिक्षा हर क्षेत्र में बिहार अग्रणी रहा है, और यहां से निकले प्रकाश से देश और दुनिया लाभान्वित होती रही है। हमसब मिलजुल कर अपने राज्य के गौरव को बढ़ाएं .प्रेम, सद्भाव, भाईचारा के साथ शिक्षा के संदेश को हर घर मे पहुंचाएंगे, तभी बिहार दिवस मनाना सार्थक होगा। 




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad