• Breaking News

    दरभंगा एयरपोर्ट के नामो की बदलने की तैयारी ,बिहार सरकार भेजा भारत सरकार को सिफारिश






    We News 24 Hindi » पटना, बिहार
    अमिताभ मिश्रा की   रिपोर्ट


    पटना। बिहार सरकार नव निॢमत दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट करने की सिफारिश केंद्र सरकार से करेगी। मंगलवार को बिहार विधान परिषद में भोजनावकाश के बाद संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह महत्वपूर्ण एलान किया।बिहार सरकार के संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने राजकीय संकल्प के तहत सदन को यह जानकारी दी। सरकार की इस घोषणा पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया।

    ये भी पढ़े-समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया को जयंती पर याद किया


     राजनीतिक हलके में इस घोषणा का स्वागत होने के बाद विभिन्न सामाजिक और अन्य संगठनों द्वारा भी इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया आने की उम्मीद जताई जा रही है।

    उड़ानों की संख्या बढ़ाने से लेकर संसाधनों में वृद्धि के लिए लगातार हो रही कोशिश 

    यहां यह बता दें कि बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर भी अरसे से केंद्र सरकार से यह मांग करते रहे हैं। दरभंगा एयरपोर्ट की स्थापना से लेकर यहां देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने से लेकर इस एयरपोर्ट पर उपलब्ध संसाधनों में वृद्धि के लिए भी इनकी पुरजोर कोशिश फलित होती लगातार दिख रही है।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी : विधान पार्षद ECHS पॉलीक्लिनिक के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

    देश के सफलतम हवाई अड्डे के रूप में उभर रहा दरभंगा एयरपोर्ट 

    दरभंगा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के बावजूद देश के सफलतम हवाई अड्डे के रूप में उभर रहा है। खास यह है कि यात्रियों की संख्या के मद्देजनर दरभंगा एयरपोर्ट अन्य हवाई अड्डों को सीधी टक्कर दे रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते साल आठ नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से तीन रूटों पर उड़ान सेवा शुरू हुई थी। महज चार महीने में इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है। लगभग 650 से अधिक उड़ानों में करीब सवा लाख लोगों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया। वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए उड़ान उपलब्ध हैं। दिल्ली के लिए दो विमान सेवा है। 28 मार्च से तीन नए रुटों पर कोलकाता, पुणे व हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है।  




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad