• Breaking News

    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले फिलहाल नहीं लगेगा प्रदेश में ‘लॉकडाउन’




    We News 24 Hindi »पटना 
    राजकुमार की रिपोर्ट 

    पटना:  बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा है कि फिलहाल बिहार में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। बता दें कि देश के कई शहरों में नाईट कर्फ्यू और आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया है।

    ये भी पढ़े-दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल का आईसीयू वार्ड जलकर स्वाहा, अटकी रहीं तीमारदारों की सांसें

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह सचेत है। सरकार सतर्क होकर काम कर रही है। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। रोज तक़रीबन 60 से 70 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं। देश के दूसरे राज्यों में जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसकी तुलना बिहार में स्थिति ठीक है। राज्य में लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। बिहार में फिलहाल 1500 के आसपास एक्टिव केस हैं।


    किसी-किसी जिले में बहुत कम एक्टिव केस हैं। लिहाजा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू जैसे हालत अभी नहीं बने हैं। गौरतलब है कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई शहरों में होली के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है। पिछले दो हफ़्तों में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। बिहार में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर डराने वाला हो गया है। पटना में लगातार यह आंकड़ा सौ के पार पहुंच रहा है।

    ये भी पढ़े-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए

     आपको बता दें कि रविवार को 129 और सोमवार को 106संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण विशेषज्ञों का मानना है कि होली की छुट्टी के बाद जब जांच बढ़ेगी तब संख्या फिर बढ़ सकती है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मंगलवार को जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव के समक्ष इस समस्या को उठाया। सारण के सिविल सर्जन ने सऊदी अरब से आए एक व्यक्ति के नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि उसने अकेले 17-18 लोगों को संक्रमित कर दिया है। अगर उसकी जांच एयरपोर्ट पर होती तो गांव में इस प्रकार का संक्रमण नहीं फैलता। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad