• Breaking News

    बिहार पुलिस अब पुरानी जिप की जगह लग्जरी गाड़ी और हाई स्पीड बाईक करेगी पेट्रोलिंग

    Photo Credit: वि न्यूज 24
    Photo Credit: वि न्यूज 24




    We News 24 Hindi »  पटना /बिहार 
    अमिताभ मिश्रा  की रिपोर्ट


    पटना : समय के हिसाब से बिहार पुलिस भी खुद को बदलने में जुटी है। पुरानी जीप की जगह अब लग्जरी गाड़ियों पर बिहार की पुलिस गश्त (Patrolling) करेगी। इसके लिए मारुती कम्पन्नी के अर्टीगा की खरीदारी की तैयारी  हो रही है। फिलहाल ये गाड़ी राज्य के शहरी थानों (Urban police stations) को ये गाड़ियां दी जाएगी। अर्टिगा के अलावा पुलिस के लिए दूसरी गाड़ियां भी खरीदी जा रही हैं। मोटरसाइकिलें भी जिला पुलिस को मिलनेवाली है।

    ये भी पढ़े-सरकार बचाने के लिए इमरान खान का छुट रहा है पसीना,सांसदों को दी ये चेतावनी

    80 अर्टिगा और 299 बोलेरो की खरीदारी

    बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक फिलहाल 80 अर्टिगा की खरीद हुई है। राज्य में 40 पुलिस जिला हैं। ये गाड़ी सभी जिलों के टाउन थाने को दी जाएगी। फिलहाल एक थाने को 2-2 अर्टिगा देने की तैयारी है। बाद में अगर ऐसी और भी गाड़ियां खरीदी जाती हैं तो उसे शहर के दूसरे थानों को दिया जाएगा। इसके अलावा करीब 299 बोलेरो की खरीद होगी। यह भी जिला पुलिस को मिलेगी।

    ये भी पढ़े-पूर्व टीएमसी राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती कल पीएम मोदी के साथ बंगाल में ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे

    302 हाई स्पीड मोटरसाइकिल भी मिलेगा

    681 छोटी-बड़ी गाड़ियों की खरीद होनी है। इनमें 379 चारपहिया शामिल हैं। इसके अलावा 302 अपाचे मोटरइकिल भी बिहार पुलिस के लिए खरीदी जा रही है। ये गाड़ियां जिला पुलिस को दी जाएंगी और वहां से इसे थानों को भेजा जाएगा। वाहन खरीद के लिए राज्य सरकार ने 33 करोड़ 3 लाख रुपए दिए थे।

    ये भी पढ़े-BJP ने असम चुनाव में 11 विधायकों के टिकट काटे , CM सर्बानंद और हेमंत पुरानी सीट से लड़ेंगे

    पुरानी गाड़ियों की जगह नई-नई गाड़ियां

    बिहार में कुल 1 हजार 64 थाने हैं। पिछले साल गृह विभाग के आदेश पर पुरानी पड़ चुकी गाड़ियों की जांच कराई गई थी। जो गाड़ियां मरम्मत के लायक थीं, उन्हें रिपेयर करवाया गया और जो एकदम बेकार थी, उन्हें कैंसिल कर दिया गया। रद्द की गई गाड़ियों की संख्या 681 थी, इसी जगह पर नई गाड़ियों की खरीदी हुई है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad