• Breaking News

    NDA में दो फार ,BJP विधायक ने कहा बिहार में फिर लौटा जंगल राज,JDU ने कहा बिहार में है कानून का राज



    We News 24 Hindi »पटना /बिहार 
    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट


    बिहार : में कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विपक्ष  तो नितीश सरकार घेरती रही है , पर कुछ समय से एनडीए के अंदर भी नितीश सरकार घिरता हुआ दिख रहा है । अभी का ताजा मामला लेले तो सीतामढ़ी से  भारतीय जनता पार्टी के  विधायक मिथिलेश कुमार   अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराध  को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए  कहा उन्‍हें बिहार में दोबारा से जंगल राज की आहट सुनाई दे रही है।  सिर्फ  मिथिलेश कुमार ही नहीं बीजेपी के बिहार  प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल समेत कई  बीजेपी के अन्‍य नेता भी कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।  दूसरी ओर इसके पलट जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं ने बिहार में कानून का राज दुहाई दे रहे है JDU नेताओ का कहना है की बिहार में कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं है 

    ये भी पढ़े-वराणसी :प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदान की गई वॉटर एम्बुलेंस एक बार फिर बनी जीवन दायिनी

    अपराधियों को पुलिस का भय नहीं

    सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने अपने बयान में  कहा है बिहार में अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रहा। इस कारण सीतामढ़ी में एक दिन में तीन-तीन आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं। पांच साल के मासूम सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई। लूट की भी एक घटना हुई। सीतामढ़ी में बीते 10 दिनों के भीतर अपराध बढ़ा है .बीजेपी विधायक इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लोग 15 साल पहले के जंगलराज फिर से लौट आई  है। लोग अपने बच्चों को अंधेरे में घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। पता नहीं क्‍यों, अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि वे अपराध नियंत्रण का ठोस कदम उठाए जाने तक इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाते रहेंगे। हत्या, दुराचार और लूट करने वाले अपराधियों का एनकाउंटर जरूरी है।

    ये भी पढ़े-अभिनेता यश कुमार की 'पारो' में है काफी कुछ ,15 मार्च को आदिशक्ति से रिलीज होगा ट्रेलर

    अपराध पर पहले भी उठा चुके सवाल

    विदित हो कि विधायक मिथिलेश कुमार पहले भी नीतीश सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा चुके हैं। वे अपराध नियंत्रण के लिए उत्‍तर प्रदेश  के योगी आदित्‍यनाथ मॉडल  को लागू करने की बात कह चुके हैं। हाल ही में बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा था कि बिहार में एनडीए-1 व एनडीए-2  की सरकारों के बीच महागठबंधन की सरकार के बाद से अपराध बढ़े हैं। 


    बीजेपी के अन्‍य नेताओं ने भी दिए हैं बयान

    बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी के अन्‍य नेता भी समय-समय पर सवाल खड़े कर चुके हैं। विधायक पवन जायसवाल  ने भी बढ़ते पर चर्चा करते हुए कहा था कि बिहार में भी गाड़ी पलटनी जरूरी है। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी की तर्ज पर योगी आदित्‍यनाथ मॉडल लागू किया जाना चाहिए। खुद बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर चिंता प्रकट कर चुके हैं।

    ये भी पढ़े-महाशिवरात्रि पर जीवन में प्रेम और आनंद के लिए आजमाएं ये उपाय

    जेडीयू ने भी दिया जवाब: यहां कानून का राज

    बीजेपी जो भी कहे, इस मामले में एनडीए में उसका सहयोगी जेडीयू अलग राय रखता है। जेडीयू नेता व नीतीश कैबिनेट में मंत्री डॉ. अशोक चौधरीहाल ही में बिहार में अपराध नियंत्रण के योगी मॉडल को खारिज करते हुए कह चुके हैं कि यहां 15 सालों से नीतीश मॉडल सफलतापूर्वक लागू है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी कह चुके हैं कि बिहार में कानून का राज है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad