• Breaking News

    बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा ,नए विधायकों को प्रशिक्षण की आवश्यकता





    We News 24 Hindi » पटना, बिहार
    राजकुमार की रिपोर्ट

    पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को विधायकों के साथ हुई मारपीट की घटना पर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी न गहरीे चिंता जाहिर की है। महेश्वर हजारी ने युवा और नए विधायकों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई है। विधानसभा उपाध्यक्ष थे कहा कि इस बार विधानसभा में युवा और नए विधायकों की संख्या अधिक है। इन्हें विधायी कार्यों की जानकारी नहीं है।

    ये भी पढ़े-ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जीत के लिए बीजेपी से मांगी मदद? कॉल रिकॉर्डिंग हुआ वायरल

     इन्हें विधायी कार्यों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी तीसरी पीढ़ी राजनीति में है, लेकिन आजादी के बाद ऐसी घटना विधानसभा में नहीं हुई थी। जनता विधायकों को विधानसभा भेजती है, अपने क्षेत्र के विकास के लिए। लेकिन, यहां विधानसभा के स्पीकर को कक्ष में घेर लिया जाता है। कुर्सी-टेबल तोड़ दी जाती है।

    ये भी पढ़े-गोपालगंज: नगर थाना परिसर में एक होमगार्ड जवान ने खुद को मारी गोली

     अश्लील भाषा का प्रयोग किया जाता है। बच्चों की तरह लड़ाई करना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह की घटना से बिहार शर्मसार हुआ है। महेश्वर हजारी ने कहा कि इंसान को अपनी गलती का अहसास होना चाहिए. हम लोग भी विपक्ष में रहे हैं, सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते थे, लेकिन नियमों के अनुकूल और एक कार्यप्रणाली से विधानसभा चलता है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad