• Breaking News

    वैशाली के बुद्धा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन को लखनऊ में आई यू ई एफ शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया





    We News 24 Hindi » वैशाली /बिहार
    नागमणि   की रिपोर्ट।


    वैशाली: लखनऊ में चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय संयुक्त शिक्षा भ्रातृत्व सम्मेलन कार्य क्रम में वैशाली के बुद्धा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन कृष्ण कुमार  को आई यू ई एफ शिक्षा रत्न सम्मान-2021 से सम्मानित किया। लखनऊ मे बुधवार को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय संयुक्त शिक्षा भ्रातृत्व सम्मेलन का आयोजन हुआ। देश भर से आमंत्रित प्राचार्यों एवं शिक्षाविदों ने विभिन्न पहलुयों पर अपने अनुभवसिक्त विचार प्रस्तुत किए। 


    “भविष्य के विद्यालय एवं उनकी तत्परता और तैयारियाँ” विषय पर बोलते हुए स्थानीय बुद्ध वर्ल्ड स्कूल, वैशाली के चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार ने कहा की विश्व मे बहुत जल्द ही चौथी औद्योगिक क्रांति होनी तय है। इतिहास गवाह है कि 18वीं शताब्दी की पहली क्रांति वाष्प यंत्र एवं 19वीं शताब्दी की दूसरी औद्योगिक क्रांति विद्युत के आविष्कार के इर्द-गिर्द सम्पन्न हुई थी जबकि 20वीं शताब्दी की तीसरी क्रांति का मुख्य आधार इलेक्ट्रॉनिक्स बना।

    ये भी पढ़े-बच्चों ने झाड़ी से उठाया गेंद ,पटकते ही हुआ भयानक हादसा

     अब 21वीं शताब्दी में होने वाली चौथी औद्योगिक क्रांति का मुख्य उत्प्रेरक आर्टिफ़िसियल इन्टेलिजेन्स, ब्लॉक चैन एवं बिग डाटा ही होने वाला है और निश्चित ही उस परिदृश्य में भारत के पास असीम संभावनाएँ रहेंगी। इसके लिए हमारे देश की विविधता एवं जनसंख्या दो अनमोल पूंजी साबित होने वाली है। परंतु उसके लिए सबसे पहले आवश्यक है कि हम अपने शिक्षा व्यवस्था एवं खासकर स्कूली शिक्षा में भी विविधता एवं लचीलापन समाहित करें। इसके लिए हमारे स्कूलों के ऊपर बड़ी महती जिम्मेदारी है। नई शिक्षा नीति इसी परिप्रेक्ष्य मे एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। 

    ये भी पढ़ें- PM ने कोवैक्सीन लगवाकर विपक्ष दिया बड़ा संदेश

    कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। एन० सी० ई० आर० टी० के सचिव मेजर हर्ष कुमार एवं आई० यू० ई० एफ० के चेयरमैन डॉक्टर जयंत चौधरी ने श्री कृष्ण कुमार को उनके भविष्यदर्शी व्याख्यान एवं बुद्ध वर्ल्ड स्कूल में गुणवत्तापूर्ण एवं सृजनात्मक शिक्षा व्यवस्था के लिए आई यू ई एफ शिक्षा रत्न सम्मान-2021 से सम्मानित किया। सी बी एस सी के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर शिक्षा को  बहुआयामी बनाने का संकल्प ले जिससे की भारत फिर से एक बार विश्व गुरू एवं सोने की चिड़िया बन सके। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad