• Breaking News

    बच्चों ने झाड़ी से उठाया गेंद ,पटकते ही हुआ भयानक हादसा





    We News 24 Hindi » खगड़िया /बिहार
    ललित भगत  की रिपोर्ट।


    खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र में खेल रहे बच्चों के साथ एक भयानक बम धमाका हो गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. खगड़िया के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से धमाके में घायल हुए तीनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान 9 साल के मोहम्मद कुर्बान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.



    ये भी पढ़ें- PM ने कोवैक्सीन लगवाकर विपक्ष दिया बड़ा संदेश

    पूरा मामला रविवार शाम का बताया जा रहा है. हर रोज की तरह रविवार शाम को भी कुछ बच्चे भगवान हाई स्कूल मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने पास की झाड़ी में छिपाकर रखे गए देसी बम को गेंद समझकर उठा लिया. बच्चे ने जैसे ही बम को गेंद समझकर जमीन पर पटका, उसमें भयानक धमाका हो गया. पुलिस ने बताया कि धमाके में घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए झाड़ी में बम छिपाकर रखा होगा. फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.


    ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा पुरस्कार वितरण और पुस्तक लोकार्पण का किया गया आयोजन।


    झाड़ियों में देसी बम कैसे, कब और कौन लेकर आया.. इसका पता चलना बहुत जरूरी है. पुलिस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है. हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर धमाका हुआ, वहां हमेशा बच्चे खेलते हैं. इसके अलावा यह इलाका काफी व्यस्त है, ऐसे में यहां देसी बम कैसे आया, ये एक गंभीर चिंता का विषय है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad