सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही गांव में संदिग्ध स्थिति में एक शव बरामद हुआ है.
We News 24 Hindi » सीतामढ़ी /बिहार असफाक खान की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » सीतामढ़ी /बिहार
असफाक खान की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही गांव में संदिग्ध स्थिति में एक शव बरामद हुआ है.परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई है. मृतक का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है जबकि यहां मृतक जमीन बंटवारे के लिए आया था. मृतक की पहचान स्थानीय भूतही के वार्ड 4 निवासी फकीर चंद महतो के रूप में हुई है.
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी : आपराधिक तत्व अपनी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाकर पुलिस को दे रहे है चकमा
पुलिस की लापरवाही ऐसी है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दो चौकीदारों को सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतक की बेटी ने स्थानीय मुखिया और पुलिस पर केस मैनेज करने का आरोप लगाया है.
No comments