• Breaking News

    सीतामढ़ी : आपराधिक तत्व अपनी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाकर पुलिस को दे रहे है चकमा



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी /बिहार 
    पवन साह की रिपोर्ट



    सीतामढ़ी : जिले में पत्रकारों की समस्या और प्रेस वाहनों के दुरुपयोग को लेकर सीतामढ़ी प्रेस क्लब एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी डीएम और एसपी से मिल कर इसके निदान की मांग रखी। चार सदस्यी शिष्टमंडल ने अपने आवेदन में अधिकारियों को पत्रकारों के नाम पर शहर में कई फर्जी लोगो के द्वारा अवैध और गलत तरीके से प्रेस लिखे वाहनों का उपयोग करने और उसके तहत गलत  कामों को अंजाम दिए जाने की बात कही गई है । आवेदन में यह भी बताया गया है कि कई बार आपराधिक तत्व अपनी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाकर पुलिस को भी चकमा दे जाते हैं।

    ये भी पढ़े-बिहार : तुम लोगों को किसने मंत्री बना दिया…तेजस्वी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम, खूब मचा बवाल

     यही नही शहर में 500 से ज्यादा वाहन ऐसे हैं। जिनका पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है, लेकिन उन पर प्रेस लिखा होता है। जिससे न सिर्फ पुलिस प्रशासन यहां तक कि पत्रकारों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। जिसके रोक थाम के लिए मुख्य रूप से शहर के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाने आवश्यकता है। वही पकड़े गए संदिग्ध वाहनों को पकड़े जाने और उनके संस्थान से जुड़े कार्ड की जानकारी की आवश्यकता है। साथ ही वाहन चालक फर्जी पाए जाने पर गाड़ी जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कारवाई की जाये। साथ ही जिले के पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी अखबारों और मीडिया संस्थानों के दफ्तरों में प्रतिदिन गश्ती टीम के द्वारा उपस्थित दर्ज कराई जाए।

    ये भी पढ़े-नालंदा जिला से सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर गए

     जिससे जिले के पत्रकार भय मुक्त वातावरण में कार्य कर सके । वही जिले के पत्रकारों की समस्या का ससमय समाधान निकालते हुए तत्काल उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाये। शिष्टमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश रंजन, पूर्व अध्यक्ष अमिताभ कुमार व कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सचिव आदित्यानंद आर्य शामिल थे । 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad