• Breaking News

    अजीबोगरीब : तेजस्वी के चाचा के अंतिम संस्कार में डोमराजा ने मांगे एक लाख रूपये और दानापुर सिट से टिकट




    • हैरान तेजस्वी : चाचा के अंतिम संस्कार में डोम राजा ने की दानापुर से टिकट और एक लाख की मांग, देखते रह गए दानापुर विधायक रीतलाल




    We News 24 Hindi » पटना, बिहार
    राजकुमार की रिपोर्ट


    पटना: गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर प्रसाद राय का निधन हो गया। राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में उन्होंने आखिरी सांस ली। महावीर राय काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों से उन्हें आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। निधन के अगले ही दिन शुक्रवार को महावीर राय का अंतिम संस्कार किया गया। इनके अंतिम संस्कार के दौरान पटना के दीघा घाट पर एक अजीबोगरीब वाकया हुआ, जिसे देखकर तेजस्वी यादव भी हैरान रह गए। शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भाई महावीर प्रसाद का अंतिम संस्कार किया गया। 

    ये भी पढ़े-बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा ,नए विधायकों को प्रशिक्षण की आवश्यकता

    पटना के दीघा घाट पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। महावीर राय को  देने के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। अंतिम संस्कार से पहले डोम राजा ने महावीर राय के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने से पहले तेजस्वी यादव के सामने एक बड़ी शर्त रख दी। डोमराजा ने तेजस्वी से कहा कि “मुझे कुछ नहीं चाहिए बस एक लाख रुपए और दानापुर विधानसभा का टिकट दे दीजिए। डोमराजा की इतनी सी बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। जब डोम राजा ने यह कहा, उस दौरान दानापुर से आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव भी मौजूद थे। डोम राजा की बात सुनकर रीतलाल यादव भौंचक्के रह गए। लेकिन उन्होंने इस बात को मजाक में लिया और हंसने लगे। 

    ये भी पढ़े-ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जीत के लिए बीजेपी से मांगी मदद? कॉल रिकॉर्डिंग हुआ वायरल

    आपको बता दें कि रीतलाल यादव दानापुर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। इससे पहले वह राजद के ही एमएलसी भी रह चुके हैं। चाचा के अंतिम संस्कार के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा के निधन की सूचना उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद को दी, लेकिन लालू प्रसाद खुद अस्वस्थ हैं, इसलिए वो नहीं आ सके। उन्होंने अंतिम क्रियाकर्म की जिम्मेवारी उन्हें दी। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad