• Breaking News

    पटना और मुजफ्फरपुर के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू ,जानिए इसकी खासियत





    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर /बिहार 
    सुजीत भारती की रिपोर्ट।


    मुजफ्फरपुर : पटना और मुजफ्फरपुर के बीच आधुनिक सुविधाओं से युक्त, वातानुकूलित व प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की  बस की सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा को लेकर यात्रियों में काफी उत्सुकता  देखा जा रहा है। साथ ही उम्मीद भी किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह इलेक्ट्रिक बस सेवा  काफी लोकप्रिय होगी। 


     यात्रियों में जबदस्त उत्साह  :


    मुजफ्फरपुर से पटना का भाड़ा 150 रुपये निर्धारित किया गया है। इलेक्ट्रिक बस सेवा  मंगलवार को दोपहर 2.50 बजे पटना से चली बस शाम पांच बजे इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के डिपो में पहुंची। बस के साथ निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा भी पहुंचे थे। डीटीओ रजनीश लाल, एमवीआइ रंजीत कुमार व निगम के प्रतिष्ठान अधीक्षक रामनरेश शर्मा आदि ने स्वागत किया। यात्रियों में जबदस्त उमंग रहा। यात्रियों ने बस में बैठ कर सुविधाओं को जाना। चालक अमरनाथ कुमार व उमाकांत सिंह बीआर 01पीएल 8447 नंबर की बैगनी व पीले रंग की बस को लेकर डिपो पहुंचे थे। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी विजय भगवानी उर्फ गुड्डू हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार, शूटर पुलिस गिरफ्त से बाहर

     इमलीचट्टी में बनाया गया है चार्जिंग प्वाइंट 


    बस के लिए इमलीचट्टी में चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है। तीन घंटे में फुल चार्ज होने के बाद बस 250 किमी तक चल सकती है। इस बस में गीयर व क्लच नहीं है। बस की रफ्तार फिलहाल 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है। बाद में इसे बढ़ाकर 60 किमी प्रति घंटा किया जाएगा। 

    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर :CM अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

     मुजफ्फरपुर-पटना के बीच कोई स्टॉपेज नहीं 


     पटना से खुलने के बाद यह बस मुजफ्फरपुर पहुंचकर ही रुकेगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद यह पटना जाकर रुकेगी। हालांकि हाजीपुर में इसके स्टॉपेज को लेकर अधिकारी विमर्श कर रहे हैं। 


     आधुनिक सुविधायुक्त बसें बनीं पथ परिवहन निगम की शान 


    क्षेत्रीय प्रबंधक झा ने कहा कि कभी जर्जर बसें पथ परिवहन निगम की पहचान थीं, मगर अब सबसे आधुनिक व अत्यधिक सुविधाओं वाली बसें निगम के पास ही हैं। हर रूट पर इसकी बसों का परिचालन हो रहा है। यात्री भी निगम की बस को प्रथम प्राथमिकता दे रहे हैं। कहा कि लोगों को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर में फिर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारी



      क्या है बस की विशेषताएं  


    •  सुरक्षा को लगे हैं सीसी कैमरे। दो कैमरे अंदर व एक बाहर लगा है।  
    • जीपीएस एवं अग्निरोधक से लैस बस में तीन डिस्प्ले व अलार्म बेल।
    • 46 यात्रियों के बैठने और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा।
    • प्रदूषणमुक्त व ध्वनि मुक्त बस।
    • ब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम उपलब्ध। 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad