• Breaking News

    वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के गुड़मिया पंचायत में लूट-खसोट का पर्याय बनी हर घर नल जल योजना






    We News 24 Hindi » हाजीपुर ,बिहार 
    नागमणि  की  रिपोर्ट


    हाजीपुर :  बिहार सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर असफल साबित हो रही है. सुशासन के कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत 'हर घर नल का जल' योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. वैशाली जिले से तो और भी हैरान करने वाली  घटना सामने आ रही है. दरअसल  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'हर घर नल का जल' का एलान कर तो दिया लेकिन आज तकरीबन चार साल बाद भी नल से पानी नहीं आ रहा है, जिसको लेकर गुड़मिया पंचायत के लोगो ने काफी नाराजगी है.

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी 6 दिन से गायब युवक का शव पुलिस ने किया बरामद


    दरअसल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना का बुरा हाल है। सरकारी महकमों के दावे के मुताबिक 82 प्रतिशत परिवारों को नल का जल मिल रहा है।  लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं  दिख रहा है । कहने को तो हर गांव में उक्त योजना का लाभ लगभग सभी को मिल रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। प्रखंड क्षेत्र के गांवों में लगाए गए नल-जल योजना महज दिखावा साबित हो रही है। प्राय: हर गांव का यही हाल है। किसी घर में पानी जाता है तो किसी को आज तक एक बूंद भी नसीब नहीं हुआ है। गुड़मिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 में में अभी तक काम भी नही हो सका है 

    ये भी पढ़े-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी ‘बिहार दिवस’ की बधाई


    आपको बताते चले की बिहार जो महिला मुखिया वार्ड सदस्य वार्ड कमिश्नर बनी है उनके जगह उनके पति ही काम करते दीखते है अभी आप वीडियो में सुने की गुड़मिया पंचायत के वार्ड सदस्य महिला है जिनका नाम उर्मिला देवी है  पर उनके स्थान पर उनके पति सुरेश राय अपने को वार्ड सदस्य बता रहे है और कह रहे है उसके पंचायत के मुखिया गुंजा कुमारी और उनके पति संतोष रजक कैसे झूठ बोलकर चैक पर साइन कराकर पैसे निकाल लिए और काम भी नहीं करवाए  |  और ऐसी कहानी  पुरे बिहार की है कैसे  बिहार  की जनता की  गाढ़ी कमाई और टेक्स का पैसा कैसे गाँव का  जनप्रतिनिधि  मुखिया वार्ड सदस्य वार्ड कमिश्नर सभापति जैसे लोग मिलकर दोनों हाथो से  लुट कर अपना घर भर रहे है  . ऐसे भ्रष्ट लोगो पर  जिले के BDO और DM को करवाई करनी चाहिए और दोषी को जेल के हवा खिलानी  चाहिए |

    आगे  आप वीडियो में खुद ही देखे नल जल योजना की सच्चाई 





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


      

       

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad