• Breaking News

    हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में भयंकर अग्निकांड ,दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत





    We News 24 Hindi » चम्बा, हिमाचल प्रदेश
    मिडिया रिपोर्ट 


    हिमाचल प्रदेश : के चम्बा जिले के दूरदराज इलाके  चुराह उपमंडल के सुइला गांव में भयंकर अग्निकांड में झुलसकर दो बच्चों सहित चार लोगों की  मौत हो गई। मरने वालों में माता-पिता और बच्चे शामिल थे। बताया जा रहा है आग लगने से सटी हुई पशुशाला में बंधे नौ मवेशी भी झुलस कर मर गए। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ है, इस दौरान क्षेत्र में बारिश हो रही थी। जब तक आस-पास के लोगों को आग की भनक लगी तब बहुत देर हो चुकी थी। चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। 

    ये भी पढ़े-खुलासा :प्रधानमंत्री मोदी की ढाका यात्रा के दौरान जमात-ए-इस्लामी ने किया था बड़े हमले की तैयारी

    इस आग से लाखों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार यह घटना जिले के सुइला गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि आग में झुलसकर कुछ जानवरों की भी मौत हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही रात को ही पंचायत के प्रधान व पूर्व प्रधान मौके पर पहुंच गए। भंजराड़ू से पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया। जनवास तक गाड़ी योग्य सड़क है, उससे आगे प्रशासन भी पैदल ही मौके पर पहुंचा। यह गांव समुद्र तल से आठ हजार मीटर की ऊंचाई पर है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 30 वर्षीय देसराज, उसकी पत्नी 25 वर्षीय डोलमा और उनके दो बच्चे जिनकी उम्र तीन से पांच साल के बीच है, के रुप में की है। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी / शिवहर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और दर्जन भर घायल

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दु:खी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें। वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन को मदद करने व मामले की जांच करने का आदेश दिया है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad