• Breaking News

    भारत में पहली बार सेक्स वर्कर को राशन और नगद सहायता के लिए बिहार विधानसभा में उठाया गया सवाल




    We News 24 Hindi »पटना 
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    पटना : भारत में पहली बार यौनकर्मियों( सेक्सवर्कर) के मुद्दे को लेकर के किसी विधानसभा में प्रश्न उठाए गए हैं यह कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी लेनिनवादी जोकि अति अल्पसंख्यकों की आवाज है ने आवाज उठाई।

    यौन कर्मी अति अल्पसंख्यक संख्या में बिहार में मौजूद हैं जो कोविड-19 दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नगद और राशन सहायता देनी थी।

    ये भी पढ़े-पटना में RJD कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा , हिरासत में लिए गए तेजस्वी-तेजप्रताप




    यौनकर्मियों को अभी तक कोई भी मानवीय आधार पर सहायता नहीं मिलती है समाज में इनके जीवन का उपयोग लोग अपने मनोरंजन साधन के रूप में करते हैं परंतु उनके जीवन को सुरक्षित रखा जाए इसके लिए कोई कार्य सरकारों के द्वारा नहीं की जाती है दुर्बार महिला समिति कोलकाता के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई थी कि कोविड-19 दौरान लोग मुश्किलों से गुजर रहे हैं उन्हें सहायता करने की आवश्यकता है माननीय उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि नगद सहायता और राशन की सहायता दी जाए परंतु बिहार राज्य सरकार ने कोई भी सहायता नहीं दी सिर्फ राशन कार्ड बनवाने के नाम पर यह समय खत्म कर दिया गया।


    ये भी पढ़े-उद्धव सरकार 100 करोड़ के धन उगाही मामले में घिरी , देवेंद्र फडणवीस दिल्‍ली जाकर करेंगे CBI जांच की मांग

    जबकि राशन सहायता अभी भी मुंह बाए खड़ी हुई है और इनके जिंदगियां मुश्किलों से गुजर रही है 

    महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यौन कर्मियों को पांच ₹5000 नगद तथा राशन सहायता दी और जिनके बच्चे हैं उन्हें ढाई हजार रुपये अलग से सहायता दी गई।

    भारत में मानवाधिकारों के लिए सभी के जीवन का अधिकार सुरक्षित कैसे हो कानूनी संरक्षण प्राप्त है परंतु कानून के द्वारा आदेश देने के बाद भी बिहार राज्य सरकार उनके जीवन के लिए भी तत्पर नहीं है।

    मैं रेशमा प्रसाद मांग करती हूं कि यौन कर्मियों को राशन तथा नगद सहायता दी जाए जिस तरीके से या आवाज विधानसभा में उठी है सरकारों के व्यक्तियों को भी कानों मे बजनी चाहिए और सरकारों को संरक्षण के लिए  आगे आना होगा। बिहार सरकार से मांग करती हूं कि महाराष्ट्र सरकार के तर्ज पर नगद तथा राशन सहायता देने की प्रक्रिया करें।

     




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad