• Breaking News

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित



    We News 24 Hindi »मुम्बई, महाराष्ट्र
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    मुंबई: भारत के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है। मास्टर ब्लास्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन के कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वांरटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना की आंच से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जो कि नेगेटिव आया है।

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल: कांठी में सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, टीएमसी पर आरोप

    सचिन में कोरोना के हल्के लक्षण

    सचिन तेंदुलकर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं।  इस वक्त मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर भी मुंबई में रहते हैं। इस वजह से उनके कोरोना की जद में आने के चांसेज बढ़ गए थे। गनीमत ये है, कि मास्टर ब्लास्टर का परिवार नेगेटिव आया है।

    ये भी पढ़े-तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा हमला, कहा नीतीश के इशारे पर हत्या का मुकदमा दर्ज

    सचिन ने इंडिया लीजेंड्स को बनाया था चैंपियन

    सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड T20 सीरीज का खिताब दिलाया है। वो इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 7 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 233 रन बनाए थे। भारत के सबसे सफल बल्लेबाज होने के अलावा सचिन टूर्नामेंट के टॉप के रनवीरों में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपल थरंगा के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। इंडिया लीजेंड्स की टीम ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad