• Breaking News

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए

    एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नामा 



    We News 24 Hindi »कर्नाटक / बेंगलुरु 
    राजकुमार की रिपोर्ट 

    कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नमा की  कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने ट्वीट किया, ”मेरी पत्नी चेन्नमा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं।”

    ये भी पढ़े-खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' को मिली देशभर में सबसे बड़ी ओपनिंग, कई जगहों पर बने रिकॉर्ड

    कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 2,975 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,779 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,541 हो गई। विभाग के अनुसार, मंगलवार को 1262 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 9,54,678 रोगी संक्रमणमक्त हो चुके हैं।

    ये भी पढ़े-एक हफ्ता बाद खुला स्वेज नहर का रास्ता ,विशाल कार्गो जहाज हटाया गया, दुनिया के लिए राहत की खबर

     राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,06,917 परीक्षण किए हैं। अब तक 2,13,02,658 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हुई। अकेले बंगलुरु (शहर) में आज कोविड-19 के 1,984 नये मरीज सामने आये। विभाग ने बुलेटिन में बताया कि राज्य में 25,541 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 240 मरीज आईसीयू में हैं। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad