• Breaking News

    दिल्ली में कराइए 5 हजार का एमआरआई केवल 50 रुपये में , अन्य जांच भी सस्ते में उपलब्ध हैं।



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली  
    अंजली कुमारी की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली। गुरुद्वारा बंगला साहिब गुरु हरकिशन पालिक्लिनिक में गरीब मरीज अब मात्र 50 रुपये में यहां एमआरआइ करा सकेंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने बृहस्पतिवार को यह सुविधा शुरू की है। अन्य मरीज भी बाजार की तुलना में बहुत कम दाम पर एमआरआइ व अन्य जांच करा सकेंगे।


    कुछ दिनों पहले डीएसजीपीसी द्वारा गुरुद्वारा बाला साहिब में देश का सबसे सस्ता डायलिसिस केंद्र शुरू किया गया है। गुरुद्वारा बंगला साहिब में बाला प्रीतम नाम से दवाखाना भी चल रहा है।

    ये भी पढ़े-दिल्‍ली में भी डराने लगा कोरोना, देश में ढाई माह में पहली बार 22 हजार से अधिक मामले

    आर्थिक आधार पर लिया जाएगा शुल्क

    डीएसजपीसी पदाधिकारियों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को एमआरआइ के लिए कई माह से लेकर एक साल तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं, निजी अस्पतालों में चार से पांच हजार रुपये वसूले जाते हैं जिससे गरीब मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी परेशानी अब दूर हो गई है। यहां आने वाले मरीजों से कोई पहचान पत्र नहीं मांगा जाएगा। सिर्फ डाक्टर की पर्ची दिखाकर एमआरआइ व अन्य जांच करा सकेंगे।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर,बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ा जनसैलाब

    एमआरआइ का शुल्क तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर मरीज 50 रुपये की सामान्य पर्ची कटाकर एमआरआइ करा सकेगा। इस श्रेणी के मरीजों का नाम डीएसजीपीसी अध्यक्ष खुद भेजेंगे। वहीं, दूसरी श्रेणी के मरीजों से सात सौ से एक हजार रुपये शुल्क लिए जाएंगे। इस तरह के जरूरतमंद मरीजों की पहचान की जिम्मेदारी कमेटी के निर्वाचित सदस्यों की होगी। तीसरी श्रेणी में कोई भी मरीज 14 सौ रुपये का शुल्क देकर एमआरआइ करा सकता है।



    लगाई गई अत्याधुनिक मशीनें

    एमआरआइ के साथ ही सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड एक्सरे व अन्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। एमआरआइ के लिए जर्मनी से अत्याधुनिक मशीन मंगाई गई है। इसी तरह से सीटी स्कैन व अन्य जांच के लिए भी अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है।

    ये भी पढ़े वाराणसी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घाटों पर तैनात रही एनडीआरएफ

    गुरुद्वारा में मिलती है सस्ती दवा

    महंगी दवाओं से राहत देने के लिए डीएसजीपीसी ने कुछ माह पहले ही में गुरुद्वारा बंगला साहिब में बाला प्रीतम नाम से दवाखाना खोला गया है। यहां बाजार की तुलना में सस्ती दवा मिलती है। कई दवाइयां तो बाजार से 70-80 फीसद तक सस्ती मिलती हैं। इस दवाखाना से रोजाना हजारों लोगों को लाभ हो रहा है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad