• Breaking News

    भयानक भागलपुर अग्निकांड: चार सौ घर जल गए, गाँव का सब कुछ बर्बाद





    We News 24 Hindi » भागलपुर /बिहार 
    ललित भगत' की रिपोर्ट।


    बिहार : के  भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के कसमबाद गांव में आगलागी से   चार सौ ज्‍यादा घर जल कर राख हो  गया । इस बात की पुष्टि गाँव के मुखिया अरविंद मंडल ने  की है। मुखिया ने बताया कि कसमाबाद गांव सभी घर के जल जाने की खबर  है। 



    प्राप्त  जानकारी के ग्रामीण  बीजो मंडल के फूस के घर में धान उबाला जा रहा था। इसी दौरान हवा के तेज बहाव आग की  चिंगारी से प्‍लास्टिक में आग लग गई। प्‍लास्टिक से घेरकर धान उबाला जा रहा था ताकि हवा का प्रवाह रोका जा सके। प्‍लास्टिक के आग लगने से देखते ही देखते फूस के घर में आग लग गई। तेज हवा और गंगा किनारे दियारा इलाका होने के कारण एक घर से दूसरे घर में आग फैलता गया। आग के कहर से लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर उठे। करीब चार घंटे तक तबाही मचाते हुए आग से करीब पांच सौ घर जलकर राख हो गए है। दो दर्जन मवेशी भी आग में झुलस गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गांव में भीषण आग लगने के कारण भगदड़ मच गई।

    ये भी पढ़े-बिहार मुजफ्फरपुर में भावी मुखिया प्रत्याशी शराबबंदी उड़ा रहे है मजाक

    गांव में सभी घर फूस का था है। घटना में चार से ज्‍यादा घरों के पूरी तरह जल जाने का अनुमान है। इस घटना में कई मवेशी जलकर  मर गए। धान सहित सभी अन्‍न जलकर नष्‍ट हो गए  हैं। लोगों ने जहां तक संभव हो सका अपने-अपने घरों से  कुछ ने लकड़ी के बने सामान बाहरनिकालकर गंगा में फेंक दिया, ताकि उसे बचाया जा रहा है। देखते ही लोगों ने सौ से ज्‍यादा अनाज से भरा ड्रम गंगा में प्रवाहित कर दिया है .



    ये भी पढ़े-पटना और मुजफ्फरपुर के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू ,जानिए इसकी खासियत


    आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई अपना घर नहीं बचा सका। ज्‍यादातर लोगों के सभी समान जल गए। कुछ लोगों ने जैसे-तैसे चौकी और बिछावन निकाला। सूचना पर राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर वहां पहुंचे। उन्‍होंने बताया कि करीब चार सौ घर के जल जाने का अनुमान है। नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि भौतिक सत्यापन करने के बाद ही स्पष्ट होगा। काफी संख्‍या में अधिकारी और पुलिस बल वहां मौजूद हैं।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad