• Breaking News

    बिहार मुजफ्फरपुर में भावी मुखिया प्रत्याशी शराबबंदी उड़ा रहे है मजाक





    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर /बिहार 
    सुजीत भारती की रिपोर्ट।


    मुजफ्फरपुर । बिहार में अभी तक पंचायत चुनाव की घोषण भी नहीं हुई है। लेकिन पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशी   अपने-अपने अभी से ही चुनावी समीकरण बनाने में जुट गए हैंं। कोई तो लोगों के पास  जाकर हाथ जोड़कर विकास का का सब्जबाग दिखा  कर रहा। 


    तो कोई शराब पार्टी कर रहा। आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की  पुलिस रविवार ने  तेलिया से शराब पार्टी करते चार लोगों को मौके पर दबोच लिया। जबकि पार्टी में शामिल आठ लोग वहां से भाग निकले। यहां से 15 बोतल शराब  जब्त की गई। साथ ही घटनास्थल से तीन बाइक भी जब्त की गई। बताया गया कि तुर्की ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर तेलिया स्थित कालेश्वर पासवान के नवनिर्मित गोदाम पर छापेमारी की। वहां छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के एक भावी मुखिया प्रत्याशी की शराब पार्टी चल रही थी। सभी जाम से जाम टकरा ही रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुचने से 

    ये भी पढ़े-पटना और मुजफ्फरपुर के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू ,जानिए इसकी खासियत

    इससे शराब पार्टी में अफरातफरी मच गई। चार लोगों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार लोगों में तेलिया निवासी रामबाबू पासवान, मोहन सहनी, रामप्रसाद सहनी एवं अनिल सिंह शामिल हैं। पुलिस को देख भागने में सफल लोगों में तेलिया निवासी रितुराज, रघुवीर सहनी, जागेश्वर सहनी, मनरिया निवासी पुकार सहनी, नंदकिशोर सहनी, राजकिशोर सहनी एवं चरकोरिया निवासी राजकुमार सहनी शामिल हैं। तुर्की ओपी के पुलिस अधिकारी अर्जुन पाल ने बताया कि रितुराज ने शराब पार्टी अपने समर्थकों को दी थी और चरकोरिया निवासी राजकुमार सहनी ने शराब की आपूॢत (डिलेवरी)की थी। यहां से तीन बाइक एवं 15 बोतल शराब जब्त की गई है। शराब अधिनियम के तहत झोपड़ी के मालिक,समेत उक्त सभी 12 लोगों को आरोपित किया गया है। बुलेट बाइक का सत्यापन कर लिया गया है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad