मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव, एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार
We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर, बिहारराजकुमार की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर, बिहार
राजकुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: जिले से मामूली विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया है। घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के तुर्की ओपी स्थित तारसन की है। यहां दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि हथियार के साथ लोगों ने गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी पढ़े -हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में भयंकर अग्निकांड ,दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत
इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। पुलिस पर भी पथराव किया गया। घटना की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी जयंतकात, डीएसपी पश्चिमी इमरान मसूद, एसडीएम पश्चिमी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। मौके से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस कैंप कर रही है।
No comments