• Breaking News

    J&K के उपराज्यपाल ने किया बिहटा में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन





    We News 24 Hindi »  पटना /बिहार 
    बिहटा से वशिष्ट कुमार की रिपोर्ट



    पटना :  बिहटा में एक निजी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करने पहुँचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर  मानवीय मूल्यों को नहीं भूलें,चिकित्सा सेवा है इसे पेशा नहीं बनाये कार्यक्रम में बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि दवा के अलावा मरीज के अंदर डॉक्टरों को इच्छा शक्ति जगानी चाहिए,जिससे उनमें जीने का जोश पैदा हो इससे दवा से दुगुना असर मरीजो पर पड़ता है।

    ये भी पढ़े-बिहार पुलिस अब पुरानी जिप की जगह लग्जरी गाड़ी और हाई स्पीड बाईक करेगी पेट्रोलिंग

    कार्यक्रम में उप राज्यपाल ने आत्मनिर्भर  और स्वस्थ भारत की कामना करते हुए कहा कि देश में अब भी डॉक्टरों की कमी है  जिसको लेकर अब नए मेडिकल कॉलेज खुलने की शुरुआत हो गयी है इसी के तहत बिहार में कुल नौ नए मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं ,उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि कम्युनिटी सर्विस से छात्रों को जोड़े इससे छात्रों में सेवा भाव जागृत होगी।कार्यक्रम की शुरुआत गवर्नर ,कॉलेज के चेयरमैन और विधानसभा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर मनोज सिन्हा को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर  सम्मानित किया गया। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad