• Breaking News

    ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजमहल जयविलास पैलेस में चोरी, रानी महल के रिकॉर्ड रूम में चोरों ने लगाई सेंध




    We News 24 Hindi » ग्‍वालियर
    राजकुमार की  रिपोर्ट


    ग्वालियर : भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में चोरों ने सेंध लगा दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुश्तैनी महल जयविलास में चोरों ने रानी महल के रिकॉर्ड रूम में चोरी की है।  इस महल में इतनी टाइट सिक्यूरिटी रहती है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। ऐसे में रानी महल के रिकॉर्ड रूम तक चोरों का पहुंच जाना हैरानी की बात है। चोरो ने रिकॉर्ड रूम में रोशनदान के रास्ते एंट्री ली वहां रखे दस्तावेजों को खंगाला और फिर वहां से एक पंखा और कंप्यूटर का सीपीयू चुरा कर ले गए। महल की सिक्योरिटी टीम को इस चोरी का पता बुधवार को चला। चोरी का पता चलते ही पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। यह पहला मामला नहीं है। आज से 10 साल पहले भी जयविलास पैलेस में चोरी हुई थी और हैरानी की बात है, कि उस टाइम भी चोरी रिकॉर्ड रूम में हुई थी और कुछ दस्तावेज गायब हुए थे, लेकिन चोर नहीं पकड़े गए थे।

    ये भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा एक साल में देश से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा

    रिकॉर्ड रूम की अलमारी का ताला भी तोड़ा

    रानी महल में जब भी कोई सिंधिया घराने से आता है तो उसकी फोटोग्राफ लेकर रखी जाती है। इन्हीं फोटो के जरिए बाद में मिलान किया जाता है, कि सभी चीजें अपनी जगह हैं या नहीं, दरअसल बुधवार के दिन एक फाइल की जरूरत पड़ी तो वो फाइल अपनी जगह पर नहीं मिली। जिसके बाद फोटोग्राफ से मिलान किया गया तो पता चला यहां चोरी हुई है। इसी के ही साथ स्टोर में लगा पंखा भी गायब था, और फाइलें भी अपनी जगह पर नहीं रखी हुई थी। साथ ही रिकॉर्ड रूम की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है कोरोना का खतरा ,पालघर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल बंद

    चोर किसी डॉक्यूमेंट की तलाश में आए थे महल

    पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और फिंगर प्रिंट टीम ने वहां पहुंचकर जांच की। पुलिस को प्राथमिक जांच में अंदेशा है कि चोर किसी डॉक्यूमेंट की तलाश में आए थे। इसीलिए रेकॉर्ड रूम के अंदर सारे डॉक्यूमेंट इधर-उधर बिखरे हुए मिले थे। वहीं जो पंखा और कम्प्यूटर का सीपीयू चोर लेकर गए थे। वो पुलिस को महल की छत पर ही पड़ा मिला। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस की टीम ने घटनास्थल की जांच की है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि जयविलास पैलेस में इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोर अंदर कैसे घुस गए। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad