• Breaking News

    सुने वैशाली ,लालगंज,गुड़मिया पंचायत के मुखिया और मुखियापति के लुट खसोट की कहानी ग्रामीणों के जुबानी




    We News 24 Hindi » हाजीपुर,बिहार
    नागमणि की  रिपोर्ट


    वैशाली: जिले  लालगंज गुड़मिया पंचायत में नहीं आया नल जल योजना का पानी , शिकायत करने मुखिया और मुखिया पति ग्रामीणों को दे रहे  धमकी 


    बिहार सरकार का सबसे महत्वपूर्ण योजना है सात निश्चय योजना जिसके तहत हर घर नल का शुद्ध जल पहुँचाना  है, लेकिन लालगंज गुड़मिया पंचायत के मुखिया ने सात निश्चय योजना पर फेर दिया है पानी । नल जल योजना के तहत नहीं हो सका है पूरा काम इससे ग्रामीणों में है आक्रोश 

    ये भी पढ़े-तेजस्वी यादव ने विधानसभाध्यक्ष को सौंपी दागी मंत्रियों की सूची

    गुड़मिया पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है की मुखिया गुंजा कुमारी और उनके पति संतोष रजक ने लोगो से नल जल योजना के नाम एक-एक हजार रूपये भी लिए है इतना ही नहीं मुखिया पति ने काम कराने के बहाने  वार्ड सदस्यों से भी धोखे से चेक पर दस्तखत करा कर पैसा निकासी कर लिए और काम भी पूरा नहीं करवाए .


    आपको बताते चले की इस पंचायत में दो साल पहले नल जल योजना के तहत  कनेक्शन लगने के वावजूद भी लोगो के घरो में एक बूंद पानी का नहीं आया  . इन्ही सब बातो को लेकर जब ग्रामीण  ने मुखिया गुंजा कुमारी और उनके पति संतोष रजक से इसकी शिकायत करते है तो  मुखिया और मुखिया पति ने लोगो को डराते धमकाते है  लोगो गाली देकर ग्रामीणों को अपने घर से भगा देते है साथ ही वो वो लोगो को कहते फिरते है की ज्यादा बोलोगे तो हरिजन एक्ट में भी फंसा देंगे .

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर,कांटी थाना क्षेत्र में चोरो ने ज्वेलरी शॉप की 10 इंच दीवार तोड़कर लाखो की सामान लेकर फरार

    ग्रामीणों का ये भी कहना है की इस पंचायत में बिना घुस दिए कोई काम नहीं होता चाहे वह शौचालय हो या प्रधानमंत्री आवास योजना,वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर मुखिया अवैध वसूली करते है. जब मुखिया की धमकी और अभद्र व्यवाहर हद से पार हो गयी तो ग्रामीणों ने मुखिया की लिखित  शिकायत वैशाली  जिलाधिकारी और लालगंज प्रखंड के विडियो से किया  ।आगे आप सुने गुड़मिया पंचायत मुखिया की कहानी ग्रामीणों के जुबानी .



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad