• Breaking News

    VIDEO:ममता बनर्जी चोटलगी या लगाई गई ? कल शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग ने DM-SP से मांगी रिपोर्ट




    We News 24 Hindi » कोलकाता / वेस्ट बंगाल 
    सुजीत कुमार विस्वास की रिपोर्ट


    कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नंदीग्राम में चुनावी रैली के दौरान चोट लगने पर राजनीति तेज हो गई है. ममता बनर्जी ने इसे हमला बताया है और आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई. हालांकि मौके पर मौजूद चश्मदीद अलग-अलग बयान दे रहे हैं और हमले को लेकर इनकार किया है.


     मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है. डीएम और एसपी ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ममता के पैर में चोट के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. ममता बनर्जी ने चोट के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. ममता बनर्जी का आरोप है कि चार-पांच लोगों ने उनके ऊपर हमला किया. उन्हें धक्का दिया गया और जबरन कार का दरवाजा बंद करने की कोशिश भी की गई.  

    ये भी पढ़े-कैसा रहेगा नव संवत्सर 2078, अंक ज्योतिष के अनुसार इस सवंत्सर में कई आश्चर्यजनक घटनाएं होंगी घटित


    दूसरे तरफ इस मामले में चश्मदीदों का कहना है कि ममता बनर्जी की ओर जब भीड़ बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठने लगीं. इसी दौरान उनका पैर कार के दरवाजे से टकरा गया जिससे वह चोटिल हो गईं. चश्मदीदों ने ममता बनर्जी पर किसी भी हमले से इनकार किया. इस मामले में टीएमसी आज राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात दोपहर 12 बजे होगी. इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. यह रिपोर्ट कल शाम 5 बजे तक मांगी गई है. 

    ये भी पढ़े-चेक बाउंस पर बड़ा फैसला, जानिए आप पर क्या होगा असर

    बीजेपी ने बताया ड्रामा

    बीजेपी का इस मामले में कहा है कि ममता बनर्जी ड्रामा कर रही हैं. बीजेपी समर्थक भी मौके पर पहुंच गए हैं और दावा कर रहे हैं कि किसी ने ममता बनर्जी पर हमला नहीं किया है. बीजेपी कार्यकर्ता सुकुमार मैती ने कहा कि किसी ने मामता को धक्का नहीं दिया, वह झूठ बोल रही हैं, उनका दरवाजा खुला था, जब वह पोल से टकरा गईं, वह झूठ बोल रही हैं. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर नाटक करने का आरोप लगाया. सीएम की सुरक्षा के दौरान इस तरह के हमले को लेकर बीजेपी ने दीदी पर निशाना साधा और इसे हार से पहले की हताशा बताया. इतना ही नहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी कर डाली.


    चश्मदीदों की जुबानी

    नंदीग्राम में मौके पर मौजूद एक छात्र सुमन मैती ने कहा, 'जब सीएम यहां आए थे, तो जनता उनके चारों ओर इकट्ठा हो गई थी. उस समय उनकी गर्दन और पैर में चोट लगी थी. उन्हें धक्का नहीं दिया गया था. कार धीरे-धीरे चल रही थी.' मौके पर मौजूद एक अन्य चश्मदीद चितरंजन दास ने कहा, 'मैं वहीं पर था. मुख्यमंत्री लोगों का अभिवादन कर रही थीं. वह कार के अंदर बैठ चुकी थीं, लेकिन दरवाजा खुला हुआ था. तभी दरवाजा एक पोस्टर से टकराकर बंद हो गया. किसी ने धक्का नहीं दिया. दरवाजे के आसपास कोई नहीं था.'


     



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad