• Breaking News

    23 मार्च को युवा राजद करेंगे बिहार विधानसभा घेराव



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी 
    सुनील कुमार   की  रिपोर्ट

    सीतामढ़ी : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी के आह्वान पर बढते बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था, सरकारी कार्यालयों मे भ्रष्टाचार, एलपीजी रसोई गैस,पेट्रोल-डीजल सहित दैनिक उपयोग की सामाग्री के मूल्यो मे बेतहासा बृद्धि,स्वास्थ्य, शिक्षा के खास्ता हाल , संविदा क्रमियो के सेवा स्थायी करने, शिक्षक अभ्यर्थीयो की बहाली जैसे जनसरोकार से जुड़े ज्वलंत सवालो को लेकर युवा राजद बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कारी सोहैब जी के द्वारा प्रस्तावित बिहार विधान सभा धेराव कार्यक्रम के ऐतिहासिक बनाये जाने हेतु युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार के नेतृत्व मे सीतामढी जिले के बेलसणड, परसौनी, डुमरा प्रखंड सहित सीतामढ़ी नगर, के कई वार्डो और प्रखंड के कई गाँवो मे सघन जनसंपर्क चलाकर छात्र- युवाओ से कार्यक्रम सफलता की अपील की गयी!

     

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल : टीएमसी एमपी शिशिर अधिकारी भाजपा में शामिल


    आयोजित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने जारी प्रेस- बयान मे युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार के छात्र- युवा जनविरोधी नितीयो के खिलाफ लोगो मे भारी जनाक्रोश दिखने को मिला युवाओ मे कार्यक्रम को लेकर भारी उतसाह दिखा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने कहा की सीतामढ़ी जिला के सभी सत्रह प्रखंडो से करीब दस हजार छात्र-युवा सहित सीतामढ़ी के आम आवाम विधानसभा धेराव कार्यक्रम मे भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को संकलित है!

    ये भी पढ़े-कल असम में चुनावी अभियान शुरू करंगे तेजस्वी यादव

    जनसंपर्क अभियान मे युवा राजद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार उर्फ वीरेन्द्र यादव, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुरेश गौतम, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार आजाद, कमलेश यादव, बिभुति मिश्रा, रंजीत यादव, सोनू खान, नगर अध्यक्ष मुकेश  पाल,उपाध्यक्ष दीपक पाल, रणधीर यादव सहित दर्जनो राजद नेता दौरा मे सामिल थे!           





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad