• Breaking News

    दारोगा पहले शराब तस्करी में बर्खास्त हुआ,फिर तस्कर से डील करते गिरफ्तार



    • दारोगा पहले शराब तस्करी में बर्खास्त हुआ
    • फिर तस्कर से डील करते गिरफ्तार,
    •  पहले फर्जी बेल ऑर्डर पर आ चुका जेल से बाहर



    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    मुजफ्फरपुर:  शराब तस्करी में तीन साल पहले बर्खास्त दारोगा को एक बार फिर से तस्कर से डील करते गिरफ्तार किया गया है। अवनी भूषण प्रसाद सिंह को शराब तस्करों से डीलिंग करते जिले के गायघाट में गिरफ्तार किया गया है। मौके से शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि गायघाट के ग्यासपुर में शुक्रवार की रात शराब तस्तर डील करने के लिए जुटे हुए हैं। 

    ये भी पढ़े-सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहनचालकों को दी बड़ी राहत, बिना रिन्यू करवाए भी ड्राइविंग लाइसेंस, RC और फिटनेस सर्टिफिकेट 30 जून तक मान्य होंगे

    पार्टी के दौरान शराब तस्करी की बड़ी डील हुई। डील के बाद दो लग्जरी गाड़ी से लौटते समय एसआईटी ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। एसआईटी टीम द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद पहले तो अवनी भूषण ने पुलिस टीम को चकमा देने का प्रयास किया. लेकिन, दरभंगा का रहनेवाला अवनी भूषण गायघाट में पार्टी में आने का कोई औचित्य पुलिस को नहीं बता सका। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कटरा थाने ले गई। कड़ाई से पूछताछ के बाद अवनी भूषण और शराब तस्करों के साथ डीलिंग के पुख्ता सुबूत पुलिस टीम के हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने अवनी भूषण प्रसाद सिंह और अनिल कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य को छोड़ दिया गया। 

    ये भी पढ़े-दक्षिणी मिस्र में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 32 लोगों की मौत

    बताया जाता है कि अवनी भूषण मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने में थानेदार रह चुका है। उसका मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी स्थानांतरण किया गया था। इसी दौरान तीन साल पहले पटना में जाकर शराब तस्करों से डीलिंग करते पुलिस ने उसे पकड़ा था। इसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त दारोगा के संबंध में बताजा जाता है कि वह फर्जी बेल ऑर्डर देकर पटना में पकड़ाने के बाद जेल से छूटा था। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad