• Breaking News

    मुज़फ़्फ़रपुर,कांटी थाना क्षेत्र में चोरो ने ज्वेलरी शॉप की 10 इंच दीवार तोड़कर लाखो की सामान लेकर फरार




    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर,बिहार
    नीरज कुमार  की  रिपोर्ट



    मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरो का आतंक जारी है। आए दिन चोर बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है। इसके साथ ही कांटी थाना क्षेत्र चोरो का हब बनता जा रहा है, जिसके कारण कांटी पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ताज़ा मामला फिर से कांटी थाना क्षेत्र का है, जंहा अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और बेखौफ होकर चोरों ने दुकान के पीछे की 10 इंच की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर तकरीबन 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर भाग निकला।

    ये भी पढ़े-कांटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी फौजी विमल कुमार ने अपने समर्थकों के साथ हुए जदयू में शामिल

     दरअसल पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का है, वंही पीड़ित दुकानदार नवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर के घर चले गए, आज शुक्रवार की सुबह में फ़ोन आया कि दुकान में चोरी हो गई, वंही पीड़ित दुकानदार के अनुसार तकरीबन आठ से दस लाख रुपये की चोरी की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर कांटी थाना की पुलिस टीम मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई।

    ये भी पढ़े-अब यूपी-बिहार होली पर दिल्ली से आना होगा आसान, रेलवे चलाएगी दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

     वंही पूरे मामले में कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली कि एक आभूषण दुकान में चोरी हुई है, पुलिस छानबीन में जुटी है, साथ ही कहा कि चोरो ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad