• Breaking News

    भारत से म्यानमार (बर्मा) ने अपने पुलिसकर्मियों को वापस माँगा





    We News 24 Hindi »  नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली :   भारत से म्यानमार (बर्मा) ने अपने उन पुलिसकर्मियों को वापस लौटाने के लिए कहा है जो कुछ दिन पहले भारत के मिजोरम में शरण लेने पहुंचे थे। ये पुलिसकर्मी म्यांमार की सेना के आदेशों से बचने के लिए भागकर भारत पहुंचे थे। बीते महीने म्यांमार की सेना ने लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार का तख्तापलट कर सत्ता अपने कब्जे में ले ली थी।

    ये भी पढ़े-जून में शुरू करेगा चीन तिब्बत की पहली बुलेट ट्रेन , भारत के इस राज्य के पास बनाया आखिरी स्टेशन

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद देश में हो रहे प्रदर्शनों को दबाने के लिए कड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद म्यांमार से करीब 30 पुलिसकर्मी और उनका परिवार हाल के दिनों में शरण मांगने के लिए सीमापार आया है।  मिजोरम के चंपाई जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें म्यांमार के फलम जिले में अपने समकक्ष की तरफ से एक चिट्ठी मिली है जिसमें कहा गया है कि दोस्ताना रिश्ते बनाए रखने के लिए भारत उनके आठ पुलिसवालों को वापस लौटा दे।

    ये भी पढ़े-Big news: सीतामढ़ी-राकेश झा के हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने बैरगनिया बाजार को कराया बंद

    डिप्टी कमिशनर मारिया सी.टी. जुआली ने शनिवार को कहा कि वह भारत के गृह मंत्रालय से आदेश मिलने का इंतजार कर रही हैं। म्यांमार की ओर से भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें सूचना मिली है कि उनके आठ पुलिसकर्मी भारत पहुंच गए हैं। चिट्ठी में 22 से 25 साल की उम्र वाले चार पुलिसकर्मियों की जानकारी है जिनमें से एक महिला ऑफिसर भी है।

    ये भी पढ़े-पाकिस्तान में एक भी हिंदू सुरक्षित नहीं। एक ही परिवार के 5 लोगों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी

    चिट्ठी में लिखा है, 'दोनों पड़ोसी देशों के बीच दोस्ताना रिश्ते बनाए रखने के लिए आपसे निवेदन है कि उन 8 पुलिसवालों को म्यांमार वापस भेजें जो भारतीय क्षेत्र में घुसे थे।' 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad