• Breaking News

    नवादा:शराबबंदी ने ली दो महीने के मासूम की जान






    We News 24 Hindi » नवादा, बिहार
    मिडिया  रिपोर्ट


    रजौली(नवादा)। शराब की तस्‍करी पर रोक के चक्‍कर में मंगलवार की सुबह एक नवजात शिशु की सांसें थम गईं। हर एक वाहन की जांच के कारण नवादा में तीन दिनों से महाजाम लगा है। इसी जाम में


    झारखंड के रांची से बिहार के बख्तियारपुर आ रही बस में सवार दो महीने के एक बच्‍चे की मौत हो गई। स्‍वजनों व बस यात्रियों का कहना था कि करीब पांच घंटे से जाम में फंसे होने के कारण बच्‍चे को न मां का दूध मिल सका और न पानी। इस कारण उसने दम तोड़ दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी:रक्सौल-हैदराबाद-मुजफ्फरपुर-सूरत के बिच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

    रांची से बख्तियारपुर आ रही थी बस

    बताया जाता है कि जीवन ज्‍योति नामक की बस (जेएच 09 एक्स 3587) रजौली थाना क्षेत्र के दीवार घाटी के पास जाम में फंसी थी। करीब पांच घंटे से जाम लगा था। गर्मी के कारण यात्री व्‍याकुल थे। इसी क्रम में यह घटना हो गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बस में बैठे किसी यात्री ने यह वीडियो बनाया है। वीडियो में कहा जा रहा है, कि रजौली चेक पोस्ट पर जांच होने की वजह से बस पांच घंटे से घाटी में जाम में फंसी हुई थी। इस दौरान पानी नहीं मिलने से बच्‍चे की मौत हो गई। इसके बाद उसके अभिभावकों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। बस में बैठे यात्री ने वीडियो के माध्‍यम से नवादा के डीएम से आग्रह किया है कि इसे तुरंत संज्ञान में लेकर जाम हटवाएं। यात्री बसों को आसानी से निकलने दे नहीं तो और भी जाने जा सकती है।

    ये भी पढ़े-दरभंगा एयरपोर्ट के नामो की बदलने की तैयारी ,बिहार सरकार भेजा भारत सरकार को सिफारिश

    डॉक्‍टर ने कहा-दो घंटे पहले ही हो चुकी है मौत

    इधर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में बताया जा रहा है। कि यह बच्चा अपनी दादी सरिता देवी और मां के साथ घर लौट रहा था। बताया जाता है कि जाम के कारण बच्‍चे को पानी भी नहीं मिल सका। तबीयत बिगड़ने पर बच्चे के स्‍वजन नवादा के किसी निजी क्लीनिक में बच्चे को दिखाने के लिए बस से उतरे थे लेकिन वहां के डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही कहा कि  बच्चे की मौत करीब दो घंटे पहले ही हो चुकी है। बस में सवार लोगों से पता चला है कि बच्चे के स्‍वजन गिरियक में ही उतर गए थे।


    तीन दिनों से चल रही वाहनों की सघन जांच

    बताते चलें कि रजौली चेकपोस्ट पर होली पर्व में शराब की खेप बिहार में ना प्रवेश करें इसको लेकर पिछले तीन दिनों से झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है, इसी वजह से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।  रजौली चेक पोस्ट पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर जांच की जा रही है इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad