• Breaking News

    वाराणसी :सृजन संस्था के सहयोग से एनडीआरएफ ने किया पुष्कर तालाब का जीर्णोधार





    We News 24 Hindi » वाराणसी 
    ब्यूरो  रिपोर्ट


    वाराणसी: के अस्सी घाट के नजदीक नगवां स्थित पुष्कर तालाब में एनडीआरएफ ने सामाजिक संस्था सृजन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और सीआरपीएफ की इकाई के साथ मिलकर तीन माह लंबे स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया I सृजन संस्था की और से अनिल कुमार सिंह ने विशेष भूमिका निभाई जो कि इस संस्था के अध्यक्ष हैं और साथ ही पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के ब्रांड एंबेसडर भी हैंI इस स्वच्छता अभियान में एनडीआरएफ टीम की अगुवाई कमांडेंट कोशलेश राय द्वारा की गई। 

    ये भी पढ़े-NIA ने मुकेश अंबानी के घर बम कांड की गुत्थी सुलझाई,मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाझे अपनी खोई इज्जत वापस पाने को ने रची थी साजिश


    पुष्कर तालाब को पूरी तरह से स्वच्छ करने के बाद जनता को सौंपा गया साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई कि वे इसे साफ व स्वच्छ रखें। 

    विदित है कि स्वच्छ भारत अभियान से एन.डी.आर.एफ. आरम्भ से ही जुडी है जो वाराणसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती रहती है और बल के रेस्कुएर्स भी अलग-अलग जगहों पर स्वच्छता का अभियान चलाकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देते रहते हैं I 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad