• Breaking News

    अब यूपी-बिहार होली पर दिल्ली से आना होगा आसान, रेलवे चलाएगी दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

    Images Custody @ We News 24


    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    कविता चौधरी  की  रिपोर्ट



    नई दिल्ली : होली पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। खासकर दिल्ली से यूपी बिहार के लिए करीब दो दर्जन ट्रेनें चलेंगी। उत्तर रेलवे ने यूपी और बिहार के स्टेशनों के लिए लगभग डेढ़ दर्जन रेलगाड़ियों का संचालन शुरू भी कर दिया है। इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनें शुरू की हैं। 


    नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना और आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के बीच 4 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 


    नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेनः 19, 23, 26 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 20, 24, 27 एवं 31 मार्च को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वाया हाजीपुर चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाये जायेंगे।


    आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशलः 19, 22, 26 एवं 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाये जायेंगे।

    ये भी पढ़े-दिल्ली में लव जिहाद का मामला ,15 साल की लड़की की शादी महिला आयोग ने रुकवाई

    आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशलः 21, 23, 26 एवं 28 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 22, 24, 27 एवं 29 मार्च को पटना से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी 03 कोच लगाये जायेंगे।

    ये भी पढ़े-COVID-19 :दिल्ली में सुबह 9 से रात 9 बजे तक लगेंगे कोरोना के टीके, दोगुने होंगे टिका केंद्र

    आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशलः दिनांक 19 एवं 30 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 08.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 एवं 31 मार्च को जोगबनी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं0, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगुसराय चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगेंगे ।


    नई दिल्ली से यूपी के लिए यह ट्रेनें चलेंगी

    गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी, गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम सवा छह बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 8.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 


    वापसी में 04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 03 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से सांय 7.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह अन्य रूट पर भी ट्रेनों का परिचालन होगा।

    ये भी पढ़े-मूज़फ्फरपुर:छात्रा की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले मनचलें को किया पुलिस गिरफ्तार

    गर्मी की छुट्टियों के लिए इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

    होली ही नहीं गर्मी की छुट्टियों में भी रेलवे यात्रियों का सफर आसान करेगा। होली के लिए 31 मार्च तक संचालित ट्रेनों को एक जुलाई तक विस्तार दिया जा रहा है। 20 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आगामी दिनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अपनी सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी है। इनमें लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेनों के अलावा लखनऊ से गुजरने वाली करीब 20 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। इनमें गर्मी की छुट्टियों में शिमला, नैनीताल, चंडीगढ़, मुंबई सहित पर्यटक स्थलों की सैर करने में आसानी होगी। 


    इन ट्रेनों को 1 जुलाई तक मिला विस्तार 

    ट्रेन  नंबर              कब तक 

    05043/44 लखनऊ काठगोदाम-लखनऊ 30 जून/1 जुलाई तक

    02530/29 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ 30 जून तक

    01407/08 पुणे-लखनऊ-पुणे 29 जून/1 जुलाई तक

    02107/08 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी 30 जून/एक जुलाई तक

    02031/32 पुणे-गोरखपुर-पुणे 29 जून/01 जुलाई तक

    01079/80 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 1/3 जुलाई तक

    03019/20 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा 30 जून/02 जुलाई तक    

    02511/12 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर 27 जून/30 जून तक

    05115/12 छपरा-दिल्ली-छपरा 26/27 जून तक

    05029/30 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर 24/26 जून तक

    05001/02 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर 26/28 जून तक

    05005/06 गोरखपुर-देहरादून-25/29 जून तक

    05023 गोरखपुर यशवंतपुर 29 जून तक

    02595 गोरखपुर आनंद विहार 29 जून तक

    02596/97 आनंद विहार-गोरखपुर-आनंद विहार 29/30 जून तक

    02598 मुंबई गोरखपुर 30 जून तक

    05101 छपरा मुंबई 29 जून तक

    05102 मुंबई छपरा स्पेशल दो जुलाई तक

    02587 गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ 28 जून तक

    02588 जम्मूतवी गोरखपुर अमरनाथ 3 जुलाई तक

    05045/46 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर 24/27 जून तक

    05009/10 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर 30 जून/1 जुलाई


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad