• Breaking News

    अब आप फास्टैग से गाड़ियों में भरवा सकेंगे सीएनजी, पेट्रोल और डीजल

    तस्वीर @ We News 24




    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    आरती गुप्ता की रिपोर्ट।


     नई दिल्ली :  वाहनों मे लगने वाले फास्टैग का बहुउद्देशीय इस्तेमाल करने की दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है। तकनीकी अड़चनों को दूर करने के बाद करोड़ों वाहन चालक फास्टैग की मदद से पेट्रोल-डीजल-सीएनजी भरवा सकेंगे बल्कि इससे पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। कोरोना काल में फास्टैग की मदद से दो गज की दूरी का पालन किया जा सकेगा।


    सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल टोल टैक्स वसूली में दो गज की दूरी में फास्टैग कारगार साबित हुआ है। इससे टोल प्लाजा कर्मी व चालक बगैर संपर्क में आए टैक्स भुगतान कर सके। 15 फरवरी से सभी टोल प्लाजा की समस्त लेन को फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फास्टैग को पार्किंग का भुगतान करने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। इसके तहत हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट मे पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इसकी सफलता के बाद अगले चरण में दिल्ली एयरपोर्ट पर फास्टैग से पार्किंग शुल्क भुगतान करने की सुविधा शुरू की जाएगी।

    ये भी पढ़े-भयानक भागलपुर अग्निकांड: चार सौ घर जल गए, गाँव का सब कुछ बर्बाद


    अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी इस योजना को शुरू किया जाएगा। इसके बाद मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित में देश के दूसरे शहरों इसका विस्तार किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि फास्टैग से पेट्रोल-डीजल भरवाने की सुविधा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्वाइंट आफ सेल मशीन की मदद से चालक पेट्रोल-डीजल का भुगतान कर सकेंगे। क्योंकि वाहन की विंड स्क्रीन पर लगे सरकार के फास्टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक है। जिससे हेड हेल्ड डिवाइस की मदद से सभी प्रकार के भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा जगह-जगह लगे रीडर वाहन से घंटे के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। भुगतान प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस आ जाता है।

    ये भी पढ़े-बिहार मुजफ्फरपुर में भावी मुखिया प्रत्याशी शराबबंदी उड़ा रहे है मजाक

    वाहनों की वेटिंग टाइम जीरो है

    सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देशभर में 770 टोल प्लाजा हैं। इसमें से 80 फीसदी प्लाजा पर वाहन बगैर रुके टैक्स का भुगतान कर गुजर रहे हैं। यानी वेटिंग टाइम जीरो है, शेष टोल प्लाजा पर 150 सेकेंड में वाहन टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। जिन राजमार्गों पर ट्रैफिक अधिक है वहां भी एक मिनट से अधिक का समय नहीं लगेगा। इसके लिए प्लाजा पर लेन की सख्या बढ़ाई जाएगी।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



     


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad