• Breaking News

    सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद अफगानी मार गिराया




    We News 24 Hindi » जम्मू कश्मीर  
    हैदर अली की रिपोर्ट    


    जम्मू कश्मीर : जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने शोपियां के रावलपोरा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया. बता दें कि शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 13 मार्च को एनकाउंटर शुरू हुआ था. सोमवार सुबह एनकाउंटर एक बार फिर शुरू हो गया, जिसमें सुरक्षाबलों ने सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों ने सज्जाद के अलावा जैश-ए-मोहम्मद के एक अन्य आंतकी को भी मार गिराया है. कश्मीर के आईजीपी ने इस बड़ी कामयाबी पर एनकाउंटर में शामिल शोपियां पुलिस और जवानों को बधाई दी है.

    ये भी पढ़े-देखे वीडियो महज दो हजार रूपए के लिए वैशाली पुलिस ने बिजली मिस्त्री को किया अधमरा

    एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक एके 47 और अमेरिका में बनी M-4 राइफल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि सज्जाद बीते काफी समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल था और भारत में दहशत फैलाने की फिराक में था. वह काफी समय से आतंकवाद में नए लड़कों की भर्ती में भी शामिल था. निश्चित रूप से सज्जाद का एनकाउंटर सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है.

    ये भी पढ़े-रीगा चीनी मिल बन्द कर किसानों के दिल पर सरेआम चाकू घोंप कर छलनी करने का काम किया गया

    बताते चलें कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को ही जम्मू के डोडा जिले से फिरदौस अहमद नाटू नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. फिरदौस ने पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसे डोडा जिले में कुछ चुनिंदा राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने का टारगेट दिया गया था. डोडा में नेताओं को मौत के घाट उतारकर आतंकी चेनाब वैली में सनसनी फैलाना चाहते थे. इसके साथ ही वे ये भी दिखाना चाहते थे कि डोडा जिले में आतंकवाद ने एक बार फिर अपनी जड़ें पसार ली हैं.

    ये भी पढ़े-राजद प्रदेश प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधी फरार

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये पहला मौका है जब आतंकी फिरदौस से मिले हथियारों में साइलेंसर भी बरामद हुआ है. साइलेंसर का इस्तेमाल अमूमन टारगेट किलिंग को लेकर किया जाता है. पुलिस ने शनिवार को फिरदौस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 चीनी पिस्टल, 5 मैगजीन, 15 राउंड और साथ ही पिस्टल में इस्तेमाल किए जाने वाले साइलेंसर को भी बरामद किया था. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad