• Breaking News

    सीतामढ़ी सिविल सर्जन ने 45 से 59 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों से कोविड लेने की अपील की



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी /बिहार 
    सुनील कुमार  की रिपोर्ट


     सीतामढ़ी : जिले के  सिविल सर्जन डॉ सतीश चंद्र सहाय ने 45 से 59 वर्ष तथा 60 से ऊपर ऊपर वाले उम्र के  लोगों से  कोविड टीका लेने की अपील की ।उन्होंने  बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में प्रेसवार्ता में उन्होंनेउन्होंने कहा हमारा मकसद उन लोगों से अनुरोध करना है जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज अभी तक नहीं ली है । डॉ वर्मा ने स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों से भी अपील की है कि अगर आपके मोबाइल पर दूसरे डोज की जानकारी नहीं भी आई है तो जहां आपने पहला टीका लगाया है वहां इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हो सकता है कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण आप तक संदेश न पहुंच पाया हो। तकनीकी खामियों से कराया अवगत


    ये भी पढ़े-बिजली के करेंट लगने से हुई मौत,परिजनों में मचा है कोहराम।

    डॉ. वर्मा ने कहा कि सीतामढ़ी के नेपाल से सटे होने के कारण कुछ बोर्डर क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या हो जाती है। जिससे कभी पोर्टल धीमा तो कभी कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो जाता है। हमारा पूरा प्रयास है कि हम इस समस्या से भी जल्द ही निपट लेंगे। हम कोविड टीकाकरण के लिए पूरी तरह तत्पर हैं ताकि, कोरोना से जिले को मुक्त बनाया जा सके। नए स्ट्रेन से रहें सचेत


    डॉ. वर्मा ने कहा कि हाल के दिनों मे कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी मिली है। कोरोना महामारी के इतने दिनों बाद भी हम अगर नहीं चेते तो यह हमारे और आपके लिए नुकसानदायक तो होगा ही, आम जीवन भी प्रभावित होगा। इससे बचने के लिए भी हमें अभी भी मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की जरूरत है।

    ये भी पढ़े-उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होंगे , आज ही ले सकते हैं शपथ

    कोरोना जांच पर उठे सवालों का दिया जवाब


    प्रेसवार्ता में कोरोना जांच में उठे सवालों पर जवाब देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि लॉकडाउन के समय बहुत से ऐसे प्रवासी थे जिनको बस और ट्रेन के द्वारा जिले में लाया गया। उनमें बहुत सारी महिलाएं और बच्चे थे। जिनके पास मोबाइल नहीं था। अब चूंकि पोर्टल पर मोबाइल नंबर जरूरी था इसलिए जल्दबाजी में कुछ अंक अपनी तरफ से भर दिए गए थे। अब उन्हें भी सुधार लिया गया है।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad