• Breaking News

    सीतामढ़ी जिला स्तरीय इनामी भारोत्तोलन एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजन





    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी / बिहार 
    पवन साह   की रिपोर्ट।


    सीतामढ़ी : जिला स्तरीय इनामी भारोत्तोलन एवं खो-खो प्रतियोगिता स्वर्गीय अरविंद कुमार पांडे शारीरिक शिक्षक उच्च विद्यालय सूतिहरा, राजीव कुमार राजू साइकिलिंग संघ सचिव एवं स्वर्गीय विमलेंदु कुमार शिक्षक एवं पूर्व एथलेटिक संघ सचिव के स्मृति में सीतामढ़ी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय डुमरा में माननीय विधान पार्षद श्री देवेश चंद्र ठाकुर जी के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया l इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु दो भारोत्तोलन सेट सहित प्लेटफार्म देने की घोषणा की l उन्होंने खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा की सीतामढ़ी जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने की अपील की l

    ये भी पढ़े-पारो एक बेटी और प्रेमिका के बीच की कहानी है: पूनम दुबे

     वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि सस्त्र सीमा बल  51 वी बटालियन के उप कमानडेंट सत्येंद्र कुमार एवं 20वी बटालियन के उप कमाडेंट अमित कुमार थे l दोनों ने सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी से सम्मानित किये l और उन्होंने कहा की आज पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है उन्होंने सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ की इस तरह की प्रतियोगिता कराने के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी l इस मौके पर आयोजन संरक्षक हरिशंकर प्रसाद, बब्लू, सचिव जिला खो-खो संघ, आयोजन अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सुमन फिजियोथेरेपीस्ट, आयोजन संयोजक अतुल कुमार, अध्यक्ष सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ ने सभी खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाया l

    ये भी पढ़े-कश्मीरी आतंकवादियों ने बिहार के युवाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, चौंकाने वाले खुलासे हुए

     सतीश कुमार सचिव सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ, रणजीत कुमार सिंह भारोत्तोलन संघ, पंकज कुमार सिंह, कब्बडी संघ, पंकज कुमार शारीरिक शिक्षक संघ के सचिव, भारोत्तोलन संघ के नवीन कुमार, शिक्षक अमर आनंद, सीतामढ़ी के सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ. प्रतिमा आनंद, बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव पंकज कुमार, वेटरन्स इंडिया के अनिल कुमार, मुकेश यादव, साकिर हुसैन, जियाउद्दीन खान, रेफरी अरविन्द कुमार, दीपक कुमार आफताब, दीपेश, श्रवन, एवं शिक्षक विनोद राम, गौरी जी उपस्थित थे l इस प्रतियोगिता में चालीस बालक चालीस बालिका भारोत्तोलन एवं बीस बालक खो -खो में भाग लिए l 


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad