• Breaking News

    सीतामढ़ी:रक्सौल-हैदराबाद-मुजफ्फरपुर-सूरत के बिच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन


    तस्वीर कस्टडी @ We News 24




    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी , बिहार
    पवन साह की   रिपोर्ट


    सीतामढ़ी । होली के त्यौहार नजदीक आ रहा है  इससे त्यौहार में ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी ।  यात्री सुविधाओं के लिए  पूर्व-मध्य रेलवे ने लोगो को कई होली स्पेशल ट्रेन का सौगात दिया है। इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सूरत तथा रक्सौल-हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है।

    ये भी पढ़े-दरभंगा एयरपोर्ट के नामो की बदलने की तैयारी ,बिहार सरकार भेजा भारत सरकार को सिफारिश

    इन तारीख  को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 


    07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल हैदराबाद से 24 मार्च को तथा 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल का परिचालन 31 मार्च को किया जाएगा। इसी तरह 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल सूरत से 26 मार्च को तथा 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल का परिचालन 28 मार्च को किया जाएगा।

    ये भी पढ़े-समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया को जयंती पर याद किया

    ये होगा इन होली स्पेशल ट्रेनों का रूट


    07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल 24 मार्च को हैदराबाद से बुधवार को रात 9.40 में खुलेगी एवं यहां सिकंदराबाद, बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी होते हुए दोपहर 01.22 बजे दरभंगा, सीतामढी होकर शाम 4.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल 31 मार्च बुधवार को रक्सौल से 03.25 बजे खुलेगी जो हैदराबाद रात्रि 10. 15 में पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगेंगे। वहीं 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल सूरत से 26 मार्च को 07.40 बजे खुलकर छपरा, हाजीपुर होकर 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में 09050 मुजफ्फरपुर सूरत होली स्पेशल 28 मार्च को रात 8.10 बजे मुजफ्फरपुर से हाजीपुर होते हुए शाम 5.05 बजे सूरत पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया ग्वालियर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए किया जाएगा।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B




    सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे :


    इन होली स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इन गाडिय़ों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।


      

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad