• Breaking News

    अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम है सीतामढ़ी पुलिस




    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी ,बिहार 
    सुनील कुमार] की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी : जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है, जहाँ पुलिस तंत्र चोरी की घटनाओं में रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो गई। है। लोग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने जाते है तो थानेदार बाबू के उल्टे कोपभाजन बनना पड़ता है। पीड़ित  को आवेदन की प्राप्ति तक नहीं देते। जबकी नियमानुसार आवेदन प्राप्ति का वैधानिक प्रावधान है। बताते चले कि कुछ ही दिन पहले रीगा रोड नया टोला वार्ड नं0-01 में गौतम जी डिजे वाले की दुकान में चोरो ने हाथ साफ किये नगर थाने में आवेदन तक नहीं लिया गया। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी सांसद अपने ही सरकार के बनाये कोरोना नियम प्रोटोकॉल की उड़ा रहे है सरेआम धज्जियां

    तब जाकर उन्होनें एसपी सीतामढ़ी को निबंधित डाक से भेजा। तब महीनो बाद पुलिस द्वारा आवश्यक जाँच की खानापूर्ति की गई। उसी जगह कल्ह रात्री को  किराना दुकान में चोरी हो गई। सूचना मिलने पर टाईगर मोबाईल पहूचें और निकट ही सीसी टीवी फुटेज का मुआयना भी किया।  सीतामढ़ी नगर थाना निवासी अभिषेक पटेल, पिता-श्री प्रेम पटेल बताया कि मेरी दुकान मानसी ईन्टरप्राईजेज, नया टोला, वार्ड नं0-01, रीगा रोड अवस्थित है।  मेरा ममेरा भाई राहुल प्रतिदिन की भांति मेरी दुकान खोलने के लिए आज दिनांक-28.03.2021 को प्रातः 7.00 बजे गये तो देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। 

    ये भी पढ़े-कोरोना ने फिर डाला रंग में भंग,होली मानने से पहले जान ले अपने शहर और राज्य के नियम

    जब दुकान खोले तो पाया कि दुकान के बहुत सारे समान नहीं था। सामान का ब्योरा इस प्रकार है 1. सरसो तेल 10 टिना, 2. चीनी 50 किलो का 8 बोरी, 3. चावल 24 किलो का 12 बोरी, 4. लहसून 1 बोरा 50 किलो, 5. दाल 30 किलो का 4 बोरी एवं कैश काउन्टर से  16000/- रूपये की चोरी हो गई है । बाकी का के सामान याद आने पर बतायेंगे। प्रतिष्ठान के संचालक राहुल ने आगे बताया कि आस पास के सीसी टीवी की जाँच करें तो चोर पकड़े जा सकते है। निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो चोरी की घटनाओं का प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराना चाहते। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad