पटना विश्विद्यालय के छात्रों नें अपने सीनियर छात्रों के लिए "ग्रैटिट्यूड" थीम पे फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया|
We News 24 Hindi » पटना रईस अहमद की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » पटना
रईस अहमद की रिपोर्ट
पटना:_पटना विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग में सेमेस्टर तीन के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया,कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉक्टर शेफाली राय के द्वारा किया गया, उसके बाद सेमेस्टर 3 के छात्र राकेश कुमार शर्मा ने अपने सिंगिंग एवम बांसुरी बजा कर सभी को मनमोहित किया, कार्यक्रम में सोनाली सिंह को मिस फेयरवेल एवँ नीरज कुमार यादव को मिस्टर फेयरवेल का खिताब विभाग के प्रोफेसर राकेश रंजन एवँ सीमा प्रसाद के द्वारा दिया गया| कार्यक्रम का संचालन अंजली आनंद एवँ शिप्रा सुमन नें किया|उद्घाटन भाषण मृणाल राज नें दिया|
ये भी पढ़े-भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की शूटिंग मुहूर्त में शुरू
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉक्टर शेफाली राय,प्रोफेसर सीमा प्रसाद,प्रोफेसर राकेश रंजन,प्रोफेसर विनय सोरेन,प्रोफेसर प्रदीप कुमार, कनक प्रिया एवँ सुजीत कुमार मौजूद थे।
No comments