• Breaking News

    तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा हमला, कहा नीतीश के इशारे पर हत्या का मुकदमा दर्ज



    We News 24 Hindi »पटना, बिहार,भारत
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    पटना: असम में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने उनपर दो थानों में दर्ज हुए मुकदमों के बारे में कहा कि उन्होंने इस मसले पर डीजीपी से बातचीत भी की थी और पूछा था कि आखिर उन्होंने किसकी हत्या करने का प्रयास किया है, जो उनपर ये मामले दर्द हुए हैं।

    ये भी पढ़े-दारोगा पहले शराब तस्करी में बर्खास्त हुआ,फिर तस्कर से डील करते गिरफ्तार

     लेकिन, अभी तक डीजीपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। तेजस्वी ने कहा कि इस तरह के मुक़दमे नीतीश कुमार के इशारे पर दर्ज किये जा रहे हैं। विधानसभा में भी विपक्षी विधायकों की हुई बर्बर पिटाई के मामले से खुद नीतीश कुमार अपना हाथ खींचकर विधानसभा अध्यक्ष को बलि का बकरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस तरीके की बर्बरता की अनुमति नहीं दे सकते हैं। उन्हें अधिकार होने के बावजूद भी वह इस तरीके का आदेश नहीं दे सकते हैं। 

    ये भी पढ़े-सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहनचालकों को दी बड़ी राहत, बिना रिन्यू करवाए भी ड्राइविंग लाइसेंस, RC और फिटनेस सर्टिफिकेट 30 जून तक मान्य होंगे

    उनके ऊपर नीतीश कुमार का साफ़ तौर पर दबाव रहा होगा। तेजस्वी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पिटाई में जो विधायक घायल हुए उनसे मिलने कल वह पीएमसीएच पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी का हाल जाना। तेजस्वी ने बताया कि फिलहाल इलाजरत सभी विधायकों की तबीयत पहले से थोड़ी बेहतर है। आपको बता दें कि आज तेजस्वी को असम चुनाव के मद्देनजर चार रैलियों को संबोधित करना है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad