• Breaking News

    उद्धव सरकार 100 करोड़ के धन उगाही मामले में घिरी , देवेंद्र फडणवीस दिल्‍ली जाकर करेंगे CBI जांच की मांग



    We News 24 Hindi »मुंबई / महाराष्ट्र
    अनिल पाटिल की  रिपोर्ट


    मुंबई,ANI। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर परमबीर सिंह के एंटीलिया मामले में  लेटर बम के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति उठा पटक  आ गया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को हुई शरद पवार की प्रेस वार्ता के बाद इस मामले पर अपना मत रखा है। फडणवीस ने शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एनसीपी की जानकारी सही नहीं है ऐसे में  साफ दिख रहा है कि शरद पवार  राज्‍य के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव कर रहे हैं।  

    ये भी पढ़े-वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के गुड़मिया पंचायत में लूट-खसोट का पर्याय बनी हर घर नल जल योजना

     देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर परमबीर सिंह ने जा आरोप लगाये हैं वे बेहद गंभीर हैं। फडणवीस ने बताया 15-27 फरवरी अनिल देशमुख क्वारंटीन में नहीं थे वे अधिकारी व अन्‍य लोगों से मिलने में व्‍यस्‍त थे। फडणवीस ने कहा एंटीलिया मामले को लेकर जो भी  बातें सामने आई हैं वो वाकई हैरान करने वाली हैं। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार गृहमंत्री अनिल देशमुख  17 फरवरी को सहयाद्री गेस्ट हाउस में थे और उसके बाद 24 फरवरी को अपने घर से मंत्रालय गए  थे।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी 6 दिन से गायब युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

    देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर लगाया आरोप

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट चल रहा है। बता दें कि बीते दिनों इस तरह की खबरें भी सामने आयी थी कि  हमारी सरकार ने इसका कड़ाई से निपटारा किया था। फडणवीस का दावा है कि इस घटना को लेकर उनके पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्‍ध हैं,  कि इस बात को लेकर सारी जानकारी  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पहले से थी। 


    गृह सचिव से मिलेंगे फडणवीस

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस संबंध में वह शाम को दिल्‍ली जाएंगे और वहां  गृह सचिव को पूरी रिपोर्ट सौपेंगे, इसके साथ ही सीबीआइ से भी इस मामले की जांच करवाने की मांग करेंगे।  




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad